Bangladesh National Cricket Team vs West Indies Cricket Team: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का पहला मुकाबला 22 नवंबर(शुक्रवार) से एंटीगुआ(Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड(Sir Vivian Richards Stadium, North Sound) में खेला जाएगा. मेजबान वेस्टइंडीज हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से 1-0 से घरेलू टेस्ट सीरीज हार चुकी है. इस बार बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. वहीं, बांग्लादेश भी अपने हालिया घरेलू टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से 2-0 की हार के बाद मजबूती से वापसी करना चाहेगी. वेस्टइंडीज की कप्तानी क्रेग ब्रैथवेट के हाथों में है. यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका, नजमुल हुसैन शांतो के साथ यह धाकड़ बल्लेबाज भी हुए बाहर
दूसरी ओर, बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शान्तो संभालेंगे. टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम भी चोटिल होने के कारण सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. ऐसे में यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिए अपनी ताकत दिखाने और आगामी मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास हासिल करने का मौका होगी.
टेस्ट में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड(WI vs BAN Head To Head Records): टेस्ट प्रारूप में वेस्टइंडीज का बांग्लादेश के खिलाफ महत्वपूर्ण बढ़त है. दोनों टीमों के बीच 20 मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने 14 मैच जीते हैं जबकि बांग्लादेश 4 मौकों पर जीतने में सफल रहा है. जबकि दोनों के बीच 2 मैच ड्रा हुआ हैं. वेस्टइंडीज इस प्रारूप में अधिक सफल रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में मुख्य खिलाड़ी(WI vs BAN Key Players To Watch Out): केसी कार्टी, क्रैग ब्रैथवेट, अल्जारी जोसेफ, तैजुल इस्लाम, नजमुल हुसैन-शान्टो, मेहदी हसन मिराज़ ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी. यह भी पढ़ें:
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट और तैजुल इस्लाम के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं अल्जारी जोसेफ और नजमुल हुसैन-शान्टो के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट 2024 कब और कहां खेला जाएगा?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर(शुक्रवार) से एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 PM से खेला जाएगा. जिसका टॉस 07:00 PM को होगा. यह भी पढ़ें: पर्थ के कठिन सरफेस पर कल से खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट कहां और कैसे देखें?
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024 का टीवी पर प्रसारण अधिकार किसी के पास नहीं हैं. जिसके वजह से भारत में वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट 2024 का लाइव टेलीकास्ट देखने के इच्छुक प्रशंसक टीवी चैनलों पर नहीं देख पाएंगे. हालांकि, फैंस के लिए राहत की खबर यह है कि इस सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप(FanCode App) और वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. फैनकोड प्लेटफॉर्म ने टेस्ट मैचों की स्ट्रीमिंग का अधिकार भी सुरक्षित किया है, जिससे भारतीय दर्शक इस रोमांचक टेस्ट सीरीज का आनंद डिजिटल माध्यम से ले सकेंगे.
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट 2024 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुईस, केसी कार्टी, एलिक अथनाज, कावेम हॉज, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), एंडरसन फिलिप, जस्टिन ग्रीव्स, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शमर जोसेफ
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: शादमान इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, शोरीफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद