आरएसएस से जुड़े और पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे. वहीं, विधायक प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी को राजस्थान का उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा की गई है. दीया कुमारी से मंगलवार शाम को जब यह सवाल किया गया कि क्या उन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ उनके कथित टकराव के कारण राजस्थान का सीएम नहीं बनाया गया? इस पर दीया कुमारी ने कहा कि मैं ऐसी चीजों पर टिप्पणी नहीं करती. हम सभी ने मिलकर काम किया है. वह (वसुंधरा राजे) वहां भी थीं, मुझे उनका आशीर्वाद भी मिला. दीया कुमारी ने कहा कि महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री चिंता करते हैं और सभी योजनाएं भी महिलाओं को देखते हुए बनाई गईं हैं, आज मुझ पर विश्वास करके मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई. मैं बेहद खुश हूं, हम एक साथ मिल कर काम करेंगे. महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी. यह भी पढ़ें- 'मोदी जी अब राहुल जी की राह पर चल रहे हैं..', राजस्थान में नए CM के नाम के ऐलान के बाद बोले कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी

देखें वीडियो-

बता दें कि जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं. वह राजसमंद से बीजेपी की सांसद थीं और उन्हें जयपुर के झोटवाड़ा से विधानसभा में टिकट दिया गया था. वह 2013 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुनी गईं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वह राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुनी गई थीं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)