Bandra Mall Fire: मुंबई के बांद्रा इलाके में मंगलवार तड़के एक मॉल में भीषण आग लग गई. आग की शुरुआत क्रोमा शोरूम से हुई जो धीरे-धीरे पूरे लिंक स्क्वायर मॉल में फैल गई. हालात इतने गंभीर हो गए कि फायर ब्रिगेड को लेवल-4 इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी. खास बात ये रही कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने 'फायर रोबोट' का इस्तेमाल किया. यह 'फायर रोबोट' बिना इंसानी मदद के खतरनाक इलाकों में जाकर आग बुझा सकता है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से दमकलकर्मियों की जान को जोखिम में डाले बिना आग को कंट्रोल करने की कोशिश की गई.

घटना की जानकारी सुबह 4:11 बजे मिली थी और कुछ ही घंटों में आग गंभीर रूप ले चुकी थी. राहत कार्य अब भी जारी है.

ये भी पढें: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम वाली इमारत में लगी भीषण आग

फायर ब्रिगेड ने मैदान में उतारा 'रोबोट'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)