कठफोड़वा के घोसले में घुसा था सांप, अपने बच्चों को बचाने के लिए उससे भिड़ गई यह चिड़िया, वीडियो हुआ वायरल
कठफोड़वा और सांप की जबरदस्त लड़ाई (Photo Credits: Twitter/@susantananda3)

दुनिया की किसी भी चीज से एक मां की ममता और प्यार की तुलना नहीं की जा सकती है. एक मां ही है जो अपनी संतान के लिए पूरी दुनिया से लड़ने को तैयार रहती है. चाहे वो किसी इंसान की मां हो या फिर किसी जानवर की, अपने बच्चे पर वो कोई आंच नहीं आने देती है. मां की ममता और प्यार को दर्शाता एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कठफोड़वा (Woodpecker) चिड़िया अपने बच्चों को बचाने के लिए जहरीले सांप (Snake) से भिड़ जाती है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुसांता नंदा (IFS Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर (Twitter)  अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कठफोड़वा चिड़िया अपने बच्चों को बचाने के लिए करीब 10 फुट लंबे जहरीले सांप से भिड़ गई. दोनों के बीच हुई इस जबरदस्त लड़ाई में चिड़िया दो बार मरते-मरते बची.

कठफोड़वा और सांप के बीच हुई जबरदस्त (Woodpecker And Snake Fight) लड़ाई का वीडियो शेयर करते हुए आईएफएस सुसांता नंदा ने लिखा- दुनिया की कोई भी ताकत मां के प्यार (Mother's Love) का मुकाबला नहीं कर सकती. सांप से लड़ाई करते हुए एक कठफोड़वा चिड़िया अपने बच्चों को बचाने की कोशिश कर रही है.

देखें वीडियो- 

दरअसल, कठफोड़वा ऐसे पक्षी होते हैं जो पेड़ के तनों में अपनी नुकीली चोंच से छेद करके घोसला बनाते हैं. पेड़ में बनाए गए घोसले में वो अपने बच्चों को भी रखते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक कठफोड़वा चिड़िया पेड़ के तने में बनाए गए अपने घोसले में चोंच से वार करना शुरु कर देती है और उस घोसले से एक लंबा और खतरनाक सांप बाहर आता है. यह भी पढ़ें: मकड़ी ने सांप पर हमला कर ली उसकी जान, देखें Viral Video

घोसले से बाहर निकलते ही सांप उस चिड़िया पर हमला करने लगता है और कठफोड़वा भी बार-बार अपनी चोंच से उस पर हमला करती है. दोनों के बीच की यह लड़ाई इतनी जबरदस्त हो जाती है कि सांप के शिकंजे में आकर कठफोड़वा बाल-बाल मरने से बच जाती है. कठफोड़वा घोसले में मौजूद अपने बच्चों की रक्षा करने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर सांप से भिड़ जाती है. अपने बच्चों की रक्षा के लिए जान दांव पर लगा देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.