सोशल मीडिया पर जानवरों के कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें रेडबैक मकड़ी और छोटे भूरे सांप में लड़ाई हो रही है. वीडियो में विषैली मकड़ी, सांप पर हमला करती नज़र आ रही है. सांप भी अपने बचाव के लिए लड़ता दिख रहा है, लेकिन अंत में वह मकड़ी की ताकत के सामने हार मान जाता है. यह वीडियो एडिलेड में एक महिला ने बनाया है. इस वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया और अब यह वायरल हो गया है.
रेडबैक मकड़ी, मकड़ियों की विषैली प्रजाति में से एक है. ज्यादातर ये कीड़े-मकोड़ों और छोटी मकड़ियों पर हमला करते हैं, लेकिन अगर इनके जाल में कोई बड़ा जानवर फंस जाए तो ये उन्हें भी नहीं छोड़ते हैं. ऑस्ट्रेलिया के भूरे सांप की गिनती भी अत्यंत विषैले सांपों में की जाती है और अगर ये इंसानों को काट दें तो इससे उनकी मौत भी हो सकती है. इसलिए जब ये दो खतरनाक जानवर एक-दूसरे के सामने आए तो लड़ाई अस्तित्व की हो गई.
एडिलेड की महिला ने अपने घर के पीछे इस दृश्य को देखा और मदद की गुहार लगाई. जब सांप पकड़ने वाले मौके पर आए तो सांप जिंदा था, लेकिन वो उसे जिंदा बचा नहीं पाए. उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इन दो जानवरों की लड़ाई का वीडियो शेयर किया है.
देखें वीडियो...
वीडियो को अभी तक 55,000 बार देखा जा चुका है. इस वीडियो से उस तस्वीर की याद आती है, जिसमें एक मेढ़क के मुंह से सांप का सिर लटक रहा था. यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले की थी.













QuickLY