एक नवविवाहित महिला ने अपने पति की ओछी हरकत के कारण यूएई (UAE) में तलाक के लिए अर्जी दी है. अल बायन की खबर के अनुसार अरब की एक महिला ने अपने हनीमून के दौरान अपने ईरानी पति पर कई आरोप लगाए और अबू धाबी कोर्ट में पर्सनल स्टेटस चैंबर में एक मामला दायर किया है. जिसमें उसने अपने पति पर 'चीप' आदमी होने का आरोप लगाया है. महिला ने दावा किया है कि पति ने उसे पानी और बिजली के बिल सहित सभी बिलों का भुगतान करने के लिए कहा, साथ ही राशन का बिल भी भरने को कहा. महिला ने अदालत को बताया कि उसके पति ने शादी पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया.
आपको बता दें कि महिला का पति उससे 13 साल छोटा है. महिला के पति ने सारे बिल उसे अपने नाम पर रजिस्टर करने को कहा था, क्योंकि उसके पर्सनल डोक्युमेन्ट्स गायब हो गए थे. महिला ने जब कोर्ट में डाक्यूमेंट्स जमा किए तब उसने बताया कि उसके के पति ने उसे सभी रजिस्ट्रेशन सर्विसेस संभालने के लिए कहा. महिला ने दावा किया है कि घर के सारे फर्निचर और सामान भी उसी ने खरीदे हैं.
महिला के अनुसार उसने ये कदम तब उठाया, जब इतना सब कुछ करने के बाद भी उसका पति उसके साथ अच्छी तरह से नहीं रहता है और उसे इग्नोर करने लगा है. जिसकी वजह से उसकी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियां आ रही हैं.