कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. इतने लंबे समय तक लोगों का घर पर वक्त बिताना मुश्किल हो रहा है. लेकिन इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने जनता की मांग पर बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि दूरदर्शन पर एक बार फिर रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) का प्रसारण किया जाएगा. सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे थे कि जब पूरे देश में कोरोना के चलते लॉकडाउन है और घर से बाहर निकला मना है, ऐसे में रामानंद सागर की रामायण टीवी पर दिखाई जाए जो लोगों को बेहद पसंद थी. जनता के मांग पर अब सरकार ने मुहर लगाते हुए ऐलान कर दिया है. अब एक बार फिर घरों में रामानंद महासागर की रामायण लोगों को देखने को मिलेगी.
सोशल मीडिया पर यूजर्स जहां पहले रामायण दिखाने की मांग कर रहे थे वहीं अब यूजर्स सोशल मीडिया पर रामायण का नॉलेज चेक करने लगे हैं. एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, "ट्विटर पर कई लोग रामायण को लेकर अति उत्साहित हैं और अलग अलग तरह के ट्विट डाल रहे है. तो चलो बैठे बैठे रामायण का नालेज ही बढ़ा ले."यूजर ने सवाल किया, रामायण में 'संपाति' कौन था?
इस ट्वीट का जवाब कई यूजर्स ने सही दिया लेकिन कई यूजर्स के जवाब इतने अजीब थे कि आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. वहीं कुछ अन्य यूजर्स ने इस सवाल के जवाब के बदले और सवालों की झड़ी लगा दी. यहां हम आपको दिखाते हैं ऐसे ही कुछ ट्वीटस. यह भी पढ़ें- रामायण की देश में लॉकडाउन के बीच टीवी पर होगी वापसी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर पर की बड़ी घोषणा.
लोगों को आई सोनाक्षी सिन्हा की याद-
सोनाक्षी सिन्हा की बहुत बेजोड़ याद आ रही है
अच्छा अगर आप कहे तो उनसे पूछ के बताऊ 😄😃😅
— भारद्वाज सारंग (@realsddhar) March 27, 2020
कसम है गूगल मत करना-
Mera question hai Ramayan ko leke...Megnath ki patni ka naam kya tha aur lakshman ki patni ka kya naam tha...kasam hai sabko Google nahi karna😀
— Ajay Sharma vats (kattar Hindu) (@ajayvats117) March 27, 2020
कर्फ्यू और रामायण-
समय समय की बात है
पहले रामायण आती थी तो
कर्फ्यु लग जाता था।
अब कर्फ्यु लगा है तो रामायण आ रही है।
(कल से रोजाना सुबह-शाम 9.00 से 10.00 बजे तक)
केवल डीडी नेशनल पर।
— Don (@Don47482883) March 27, 2020
बालि की पत्नी का नाम क्या था-
अब बताओ बालि की पत्नी का क्या नाम था?????
— नमो नमो ( जय भद्रकाली ) (@jyotsna2019) March 27, 2020
भाई बताओ तारामती कौन?
अब आप बताओ तारामति किस पौराणिक पात्र का नाम है ?
— 🚩 शरदचन्द्र जोशी SC joshi (@sharad2559546) March 27, 2020
सही जवाब-
संपाती जटायु के बड़े भाई का नाम था 🙏
— Ridhima Pandey (@Being_Ridhima) March 27, 2020
जटायु के बड़े भाई-
संपाती जटायु के बड़े भाई का नाम था और उन्होंने ही सीता माता को लंका में देख कर उनका पता जामवंत को बताया था|
— बृजेश कुमार (@ptbrijesht) March 27, 2020
जटायु कौन है?
अब कोई ये मत पूछना की जटायु कौन था 😜
— Nitin Hindu # प्रशासक_समिति (@nitinpatel76) March 27, 2020
भोजपुरी स्टाइल-
#जटायु के भड़के भइया रहे #संपाती ,,,,,,
— शिवम उपाध्याय (@Shivam_Ayodhya) March 27, 2020
बता दें कि जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा. पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित होगा. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत को फिर से टेलिकास्ट करने की मांग की जा रही थी. ऐसे में उन सभी की इस मांग को पूरा करते हुए फिलहाल रामायण का प्रसारण दोबारा से शुरू कर दिया गया है.
रामायण के दोबारा टेलिकास्ट को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स शक्तिमान को भी टेलिकास्ट करने की मांग करने लगे हैं. इसके अलावा मालगुड़ी डेज और द जंगल बुक की मांग भी यूजर्स कर रहे हैं.