Whale Trap! व्हेल मछली ने बिछाया खतरनाक जाल, कई छोटी मछलियों का पल भर में बनाया शिकार (Watch Viral Video)
व्हेल ट्रैप (Photo Credits: Twitter)

Whale Trap! व्हेल मछली (Whale Fish) यकीनन बहुत विशाल होती है, जो समंदर पर राज करती है. व्हेल मछली के खौफ के कारण छोटी मछलियां (Small Fishes)  उससे दूर ही भागती हैं. व्हेल मछली के वैसे तो कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुर्लभ प्रजाति की व्हेल मछली इतना खतरनाक जाल (Whale Trap) बिछाती है कि बेचारी छोटी मछलियों को इसकी भनक भी नहीं लगती है और कई मछलियां पल भर में इस विशाल मछली का निवाला बन जाती है. इस वीडियो को रैक्स चैंपमैन (Rex Chapman) ने शेयर किया है, जिसे भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने रीट्वीट किया है.

वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है- थाईलैंड की खाड़ी, इसे इडेंस व्हेल ट्रैप कहा जाता है. करीब 27 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 1.6M लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही 36.7K लाइक्स और 6.4k रीट्वीट्स मिल चुके हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Killer Whale: विशाल किलर व्हेल ने पक्षियों का शिकार करने के लिए आजमाया गजब का तरीका, वायरल वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक रेयर प्रजाति की व्हेल मछली समंदर की छोटी मछलियों को खाने के लिए खतरनाक जाल बिछाती है. यह मछली अपने मुंह को कुछ देर तक खोलकर रखती है और बिल्कुल भी हिलती नहीं है. उसके खुले मुंह में कई सारी मछलियां तैरती हुई नजर आती हैं और ढेर सारी मछलियों के मुंह में आने के बाद पल भर में व्हेल अपना मुंह बंद कर लेती है और सारी मछलियों चट कर जाती है. हालांकि मुंह बंद करते समय कुछ मछलियां जंप मारकर बाहर निकलने में कामयाब भी हो जाती हैं.