Killer Whale: व्हेल मछली (Whale Fish) को दुनिया की सबसे बड़ी प्रजातियों में से एक माना जाता है. व्हेल मछली का आकार 30 मीटर तक लंबा हो सकता है और उसका वजन 180 टन तक हो सकता है. विशाल व्हेल मछली (Huge Whale) की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें किलर व्हेल, स्पर्म व्हेल, बेलुगा व्हेल, ब्लू व्हेल इत्यादि शामिल हैं. व्हेल मछलियों की इन प्रजातियों में किलर व्हेल (Killer Whale) का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विशाल किलर व्हेल पक्षियों का शिकार (Bird Hunting) करने के लिए गजब का तरीका अपनाती है और चतुराई से उनका शिकार भी करती है.
इस वीडियो को नेचर इज स्केरी (Nature is Scary) नामक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ नेचर इज स्केरी ने कैप्शन लिखा है- पक्षियों का शिकार करने के लिए चारे का उपयोग करने वाली किलर व्हेल... करीब 25 सेकेंड के इस वीडियो को 4 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 4.3M से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Killer Whale Viral Video) हो रहा है. यह भी पढ़ें: Shark Viral Video: अपने नुकीले दांतों को अंदर-बाहर करते शार्क का डरावना वीडियो हुआ वायरल, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
देखें वीडियो-
Killer Whale using bait to hunt birds pic.twitter.com/e0eDstsOzx
— Nature is Scary (@AmazingScaryVid) October 4, 2020
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल किलर व्हेल पानी में नजर आ रही है, जबकि किनारे पर कुछ पक्षी दिखाई दे रहे हैं. व्हेल पानी में किनारे पर आती है और पक्षियों का झुंड उसके आस-पास नजर आता है. व्हेल कुछ देर तक किनारे पर शांत दिखाई देती है, ताकि पक्षियों को लगे कि उन्हें उससे कोई खतरा नहीं है. कुछ देर बाद व्हेल मछली एकाएक झपट्टा मारती है और एक पक्षी को अपने मुंह में दबोच लेती है. हालांकि व्हेल मछली को हमला करते देख बाकी के पक्षी उड़ने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन तब तक एक पक्षी उसका शिकार बन चुका होता है.