Viral Video: जब भालू और बाघ के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, देखें इस खूनी जंग का क्या हुआ अंजाम
भालू और बाघ की लड़ाई (Photo Credits: Twitter)

Tiger and Bear Viral Video: जंगल (Forest) में कई खतरनाक जानवर (Dangerous Animals) रहते हैं, जिन्हें अक्सर एक-दूसरे के साथ लड़ते हुए देखा जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर भी जंगली जानवरों (Wild Animals) के कई वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में एक बाघ (Tiger) और भालू (Bear) की लड़ाई का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, किसी जंगल में बाघ और भालू का आमना-सामना हो जाता है, जिसके बाद देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं. इस वीडियो को @BoskyKhanna नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 422 व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को आईएफएस प्रवीण कास्वां को टैग किया गया है.

भालू और बाघ के इस रोमांचक वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट में लिखा है- हम हमेशा सोचते हैं कि बाघ बहुत खतरनाक होते हैं, लेकिन भालू ने भी दिखा दिया कि उसमें कितना दम है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- वीडियो सच में कमाल है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जब दो बाघ बन बैठे एक-दूसरे के जानी दुश्मन, दोनों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में भालू और बाघ अचानक एक-दूसरे के आमने सामने आ जाते हैं. जब दोनों का आमना-सामना होता है तो दोनों एक-दूसरे पर टूट पड़ते हैं. सबसे पहले भालू बाघ पर हमला करता है और बाघ को जमीन पर पटक देता है. बाघ जमीन से उठता है और भालू एक बार फिर से उस पर टूट पड़ता है. भालू भले ही बाघ पर भारी पड़ता दिखता है, लेकिन बाघ हार नहीं मानता है और वो डटकर उसका मुकाबला करता है. आखिर में बाघ को यह समझ में आ जाता है कि भालू के सामने उसकी नहीं चलने वाली है, लिहाजा वो वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझता है.