Tiger Fight Viral Video: जंगल में रहने वाले तमाम जानवरों (Animals) में शेर, बाघ और चीता को शातिर शिकारी माना जाता है, जो पलक झपकते ही अपने शिकार का काम तमाम कर देते हैं. बात करें बाघों (Tigers) की तो बिल्ली की तरह दिखने वाली यह प्रजाति बेहद खतरनाक मानी जाती है. वैसे तो बाघों की आपस में दोस्ती होती है, लेकिन क्या आपने कभी दो बाघों को आपस में ही एक-दूसरे का जानी दुश्मन बनते देखा है और आपस में ही उन्हें खूनी संघर्ष करते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर दो बाघों की लड़ाई (Tigers Fight) का हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुरेंदर मेहरा (Surender Mehra) ने शेयर किया है.
इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- लड़ाई और दोस्ती... वाइल्ड लाइफ रहस्यों से भरा है. सभी लड़ाईयां क्षेत्रिय लड़ाईयां नहीं होती हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5.3K लोग देख चुके हैं. इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- उन्होंने महसूस किया दो पैरों वाले राक्षस चारों ओर दुबके हुए हैं. यह भी पढ़ें: जब शिकार के इरादे से बैल पर टूट पड़ी दो शेरनिया, CCTV कैमरे में कैद हुआ हैरान करने वाला मंजर (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Fight and Friendship 🐅🐅#JungleLife is full of secrets.
All fights are not territorial fights..#TigerFacts #JungleDiaries @susantananda3 @ipskabra pic.twitter.com/T50fl2Jh1D
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) December 25, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में दो बाघों का आमना-सामना होता है और वो दोनों आपस में लड़ने लगते हैं. बाघों की इस लड़ाई में दोनों एक-दूसरे को पटखनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों को लड़ते हुए देखकर ऐसा लगता है जैसे वो एक-दूसरे की जान ही ले लेंगे, लेकिन लड़ते-लड़ते अचानक से उनका गुस्सा शांत होता है और वो लड़ना बंद कर देते हैं. लड़ाई खत्म करने के बाद दोनों आराम से जंगल की ओर चले जाते हैं, जैसे कि उनके बीच कुछ हुआ ही नहीं और दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.