
Viral Video: आज के इस आधुनिक दौर में जहां लोग नई-नई चीजों को एक्सप्लोर करने की कोशिशों में जुटे रहते हैं तो वहीं कई लोग सालों पुरानी चीजों और रहस्यों को जानने में दिलचस्पी रखते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस दुनिया में आज भी ऐसी कई रहस्यमयी और अनछुई जगहें हैं, जिनसे लोग अनजान हैं, जिनकी तलाश में कोई न कोई अक्सर लगा ही रहता है और ऐसे रोमांचकारी चीजों से जुड़े किस्से-कहानों को तस्वीरों व वीडियोज के माध्यम से लोगों के सामने लाया जाता है. इसी कड़ी में जर्मन कंटेंट क्रिएटर कार्स्टन रॉबर्ट ने हाल ही में सीवर लाइन (Sewer Line) के भीतर की रहस्यमय दुनिया (Mysterious World) से पर्दा उठाकर हर किसी को चौंका दिया है, जिसका द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) के समय से कनेक्शन है.
इस वीडियो को @losthistorie नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 18 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस नजारे को देखने के बाद कुछ लोगों ने इसे वीडियो गेम जैसा बताया है तो कुछ लोग इसे देखकर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह जगह अविश्वसनीय रूप से डरावनी है. दूसरे यूजर ने लिखा है- अगर यह सच में हॉस्पिटल था तो उन्होंने पीड़ितों को गटर की अंधेरी खाई में कैसे उतारा होगा. यह भी पढ़ें: Selfie With Cheetah Jwala: एमपी के श्योपुर में एक व्यक्ति ने मादा चीता ज्वाला और उसके बच्चों के साथ ली सेल्फी, वीडियो वायरल
सीवर लाइन के भीतर दिखी रहस्यमय दुनिया
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जर्मन कंटेंट क्रिएटर कार्स्टन रॉबर्ट एक सीवर के अंदर एंट्री लेते हैं और उसके भीतर जाते ही वो एक अलग दुनिया में पहुंच जाते हैं. वो अपने कैमरे में द्वितीय विश्व युद्ध के समय के छिपे हुए एक अंडरग्राउंड हॉस्पिटल के दृश्य को कैद करते हैं. मंद रोशनी वाले गलियारे, अजीब सी दीवारें, ऑपरेटिंग लाइट के नीचे अकेला स्ट्रेचर, अनगिनत कमरे और फर्श पर बिखरे हुए एक भयानक अतीत के अवशेषों को कैमरे में कैद करके कार्स्टन ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है.