Viral Pics: क्या आपको नजर आ रहा है झाड़ियों में छुपा हुआ बाघ? ढूंढकर बताएं को जानें
झाड़ियों में छुपा बाघ (Photo Credits: Instagram)

Viral Pics: हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर पेड़ में छिपे सांप (Snake) को ढूंढने का चैलेंज सामने आया था और अब एक नया चैलेंज सामने आया है और यह चैलेंज है झाड़ियों में छुपे टाइगर यानी बाघ (Tiger) को ढूंढने का. दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें झाड़ियों में एक बाघ (Tiger Hides in Bushes) छुपा हुआ है. हालांकि पहली दूसरी तस्वीर में बाघ को ढूंढना हर किसी के बस की बात नहीं है, बावजूद इसके अधिकांश सोशल मीडिया यूजर्स पहली और दूसरी तस्वीर में बाघ को ढूंढने की मशक्कत करते नज़र आए. इन तस्वीरों के जरिए लोगों से पूछा जा रहा है कि आखिर इन तस्वीरों में बाघ उन्हें किस फ्रेम में दिखाई दे रहा है. आप भी देखिए और बताइए.

दरअसल, इन तस्वीरों को Tauseef Ahmad नाम के एक फोटोग्राफर ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है- आपको कौन सी फ्रेम में बाघ साफ-साफ नजर आ रहा है. इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए लोग बाघ को ढूंढने में जुट गए और ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: Tiger Fights Tiger: दो बाघों के बीच जब छिड़ी खतरनाक जंग, एक-दूसरे को कुछ इस तरह से पटखनी देते आए नजर (Watch Viral Video)

देखें तस्वीरें-

वायरल हो रही तस्वीरों में हरी भरी झाड़ियां नजर आ रही हैं, लेकिन इन झाडियों के पीछे एक खूंखार बाघ छुपा हुआ है. इस तस्वीर को गौर से देखने पर पहले तो समझ नहीं आता है कि आखिर कौन सा जानवर छुपा है, लेकिन जब आगे की तस्वीरें देखते हैं तो पता चलता है कि झाड़ियों में खूंखार बाघ छुपा हुआ है. भले ही आपको पहली, दूसरी या तीसरी तस्वीर में बाघ नजर न आए, लेकिन आखिरी तस्वीर में इस जानवर को साफ-साफ देखा जा सकता है.