Viral Video: जंगल में जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच लड़ाई होना बेहद आम बात है. अक्सर अपने वर्चस्व को बरकरार रखने के लिए जानवर एक-दूसरे से लड़ते हैं, लेकिन क्या आपने दो बाघों को एक-दूसरे के साथ लड़ते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर दो बाघों (Tigers) की जबरदस्त लड़ाई का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बाघ (Tiger) न सिर्फ एक-दूसरे को टशन दे रहे हैं, बल्कि इस जंग में वो एक-दूजे को पटखनी भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. बाघों की इस जबरदस्त फाइट (Tigers Fight) को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को @suranbs नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आज #Nagarhole में. आपको बता दें कि नागरहोल कर्नाटक में स्थित एक नेशनल पार्क है, जहां बाघ जैसे खूंखार और खतरनाक जानवरों का संरक्षण किया जाता है. नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व का हिस्सा माना जाने वाले नागरहोल नेशनल पार्क, राजीव गांधी नेशनल पार्क से भी ज्यादा लोकप्रिय है. यह भी पढ़ें: गुजरात: सूरत चिड़ियाघर को मिली सफेद बाघों की जोड़ी, बाघ-बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Today At #Nagarhole #TigerFights #Tiger pic.twitter.com/AwCPbo8gGB
— B S Suran ✌🏽 (@suranbs) August 9, 2021
करीब 26 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाघ अचानक एक-दूसरे के सामने आते हैं. दोनों आक्रोश में भरकर एक-दूसरे पर जबरदस्त अंदाज में अटैक करते हैं और दोनों के बीच खतरनाक जंग छिड़ जाती है. इस लड़ाई के दौरान दहाड़ते हुए दोनों एक-दूसरे को जबरदस्त पटखनी देते हैं. दोनों के बीच यह लड़ाई कुछ देर तक जारी रहती है, लेकिन फिर अचानक से दोनों शांत हो जाते हैं. इस नजारे को वहां मौजूद पर्यटक अपने कैमरे में कैद करते हैं, जो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है.