Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस जमाने में कई लोग जहां रातों-रात स्टार बन गए हैं तो वहीं कई लोगों को उनकी भावुक कर देने वाली कहानी वायरल (Viral Video) होने के बाद मदद मिली है. रानू मंडल, बाबा का ढाबा, रिक्शावाले शख्स जैसे कई उदाहरण ऐसे हैं, जिनकी न सिर्फ कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, बल्कि उन्हें लोगों द्वारा मदद भी मिली है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसे लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अहमदाबाद (Ahmedabad) में रेलवे स्टेशन (Railway Station) के बाहर दही-कचौड़ी (Dahi-Kachori) बेचता है. इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है और लोग उसकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @vishal_dop नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 69.4K व्यूज मिल चुके हैं. इसे अब तक 150 लोगों ने रीट्वीट किया है, जबकि इसे 492 लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हो सके तो मदद करें, यह सिर्फ 14 साल का है और 10 रुपए में दही-कचौड़ी खिलाता है. लोकेशन मणिनगर स्टेशन अहमदाबाद… इस मासूम का मकसद अपनी फैमिली की मदद करना है. ऐसे बच्चों पर गर्व है. यह भी पढ़ें: पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए अखबार बेचता है यह छोटा लड़का, बोला- सपना पूरा करने के लिए काम करने में क्या बुराई (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Anyone from Ahmedabad .
Kindly go and help this little boy 💯 https://t.co/1DPT8eAsxG
— ARJUN BHATIA (@ArjunB9591) September 23, 2021
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी स्कूटी पर ठेला लगाकर दही-कचौड़ी बेचता है. गुजरात के अहमदाबाद में मणिनगर रेलवे स्टेशन के पास यह बच्चा दही-कचौड़ी बेचता है. जब इसकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग उसकी मदद के लिए आगे आने लगे. मदद का हाथ बढ़ाने के साथ ही लोग उसके जज्बे को भी सलाम कर रहे हैं.