पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए अखबार बेचता है यह छोटा लड़का, बोला- सपना पूरा करने के लिए काम करने में क्या बुराई (Watch Viral Video)
पढ़ाई के लिए अखबार बेचता है बच्चा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: अपने सपनों को साकार करने के लिए लोग दिन रात एक कर देते हैं और कड़ी मेहनत के साथ जी-जान तक लगा देते हैं. खासकर, उज्जवल भविष्य (Bright Future) की नींव को मजबूत बनाने के लिए बचपन से ही उस पर ध्यान दिया जाता है, तब जाकर उज्जवल भविष्य का सपना साकार हो पाता है. अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए एक बच्चा (Child) कैसे बचपन से ही मेहनत कर रहा है, इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बच्चे की कहानी सुनकर आप भी उसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चा अपनी पढ़ाई (Study) करने के साथ-साथ अखबार बेचने (Selling Newspaper) का काम करता है, ताकि वो अपने सपने को साकार कर सके.

इस प्रेरणादायी वीडियो को तेलंगाना के मंत्री ‘के टी रामा राव’ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- तेलंगाना के जगतियल शहर के इस वीडियो ने दिल जीत लिया. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले इस बच्चे का नाम जय प्रकाश है. इस बच्चे में जो आत्मविश्वास और सही सोच है, वो काबिले तारीफ है. बच्चा कहता है कि पढ़ाई करने के साथ काम करने में क्या हर्ज है. इस वीडियो पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- ये बच्चा आगे चलकर कलाम बनेगा, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- बहुत सुंदर… यह भी पढ़ें: Viral Video: 'शेयरिंग इज केयरिंग' का छोटे बच्चे ने दिया संदेश, बिल्ली को अपना खाना ऑफर कर जीता सबका दिल

देखें वीडियो-

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 210.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 3,139 लोगों ने रीट्वीट और 21.4K लोगों ने लाइक किया है. बताया जाता है कि इस बच्चे की जिद है कि उसे अपने देश का नाम रोशन करना है और अपने माता पिता का सपना पूरा करना है. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वो पढ़ाई के साथ-साथ अखबार बेचने का काम करता है. बच्चा रोज सुबह लोगों के घरों में अखबार डालता है और फिर पढ़ाई करता है. अपनी पढ़ाई के खर्च को उठाने और अपने सपने को साकार करने के लिए यह बच्चा पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर रहा है.