Fact Check: केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर झूठी खबरें और फेक जानकारियां फैलाई जा रही हैं. ये झूठी खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है, जिससे लोग भ्रमित होते हैं. इसी कड़ी में एक फर्जी खबर महिला एवं बाल विकास के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान को लेकर फलाई जा रही है. वायरल खबर में कहा जा रहा है कि महिला एवं बाल विकास के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तरह 2100 रुपये देने पर पर नौकरी, लैपटॉप, प्रिंटर और मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे.
PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में बताया, महिला एवं बाल विकास के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की #फर्जी वेबसाइट पर दावा किया जा रहा कि ₹2100 देने पर नौकरी, लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे. खबर की सत्यता जांच करते हुए PIB ने बताया कि, यह वेबसाइट, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) से जुड़ी हुई नहीं है. Fact Check: AYUSH योजना के तहत लोगों को मासिक सैलरी दे रही हैं भारत सरकार? PIB ने बतायी वायरल खबर की सच्चाई.
PIB फैक्ट चेक:
महिला एवं बाल विकास के 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की #फर्जी वेबसाइट पर दावा किया जा रहा कि ₹2100 देने पर नौकरी, लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे। #PIBFactCheck
यह वेबसाइट @MinistryWCD से जुड़ी हुई नहीं है।
सही जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें: https://t.co/eqBelilD7b pic.twitter.com/kw81JmQl7d
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 25, 2021
फर्जी खबर को खारिज करते हुए प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) द्वारा एक तथ्य जांच में कहा गया है कि यह खबर झूठी और आधारहीन है. इस तथ्य की जांच ने फेक सूचना को खारिज करते हुए कहा है कि यह खबर फर्जी है, यह वेबसाइट, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जुड़ी हुई नहीं है.
Fact check
'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की #फर्जी वेबसाइट पर दावा किया जा रहा कि ₹2100 देने पर नौकरी, लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे.
PIB ने बताया कि, यह वेबसाइट, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से जुड़ी हुई नहीं है.