Fact Check: सोशल मीडिया पर दावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमित शाह की गिरफ्तारी का दिया आदेश? PIB से जानें खबर की सच्चाई
(Photo Credits PIB Fact Check)

Fact Check: सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)  का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ( President Droupadi Murmu) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. यह दावा "forevernewsofficial" नामक यूट्यूब चैनल के वीडियो थंबनेल में किया गया है.  लेकिन प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस दावे को पूरी तरह से झूठा और फर्जी बताया है.

PIB के फैक्ट चेक ने खबरों का किया खंडन

PIB के फैक्ट चेक ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है . बल्कि इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के उद्देश्य से बनाए गए हैं, जो पूरी तरह से गलत हैं. PIB ने लोगों को सचेत किया है और सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही ऐसी झूठी खबरों से दूर रहने की सलाह दी है. यह भी पढ़े: Fact Check: क्या पीएम मुद्रा योजना द्वारा सभी के खाते में ₹1999 आएंगे? जानें इस फर्जी दावे की असली सच्चाई

जानें वायरल खबर की सच्चाई

 

 ऐसे खबर से रहें सतर्क

इस मामले में PIB का फैक्ट चेक स्पष्ट रूप से यह बताता है कि यह एक  खबर भ्रामक और झूठी है, ऐसे में इस तरह की खबरों पर भरोसा करने से बचे. हम लेटेस्टली पाठकों से भी अपील करते हैं कि इस तरह की खबरों को जांचे और परखने के बाद ही किसी को फॉरवर्ड करें.