Fact Check: क्या पीएम मुद्रा योजना द्वारा सभी के खाते में ₹1999 आएंगे? जानें इस फर्जी दावे की असली सच्चाई
Photo- X/@PIBFactCheck

Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फर्जी पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झूठा दावा किया जा रहा है कि कार्ड स्क्रैच करने पर पीएम मुद्रा योजना द्वारा सभी लोगों के खाते में ₹1999 आएंगे. हालांकि, PIBFactCheck द्वारा किए गए सत्यापन में इस दावे को जालसाजी का जरिया बताया गया है. इसलिए अगर आप सोशल मीडिया पर किसी स्क्रैच कार्ड या लिंक के माध्यम से इस तरह के पैसों के दावे देखें, तो उन्हें नजरअंदाज करें और क्लिक करने से बचें.

अगर आपको पीएम मुद्रा योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए या ऋण के लिए आवेदन करना है, तो आप सीधे बैंकों से संपर्क कर सकते हैं या उधारमित्र पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Fact Check: बांग्लादेश में हिन्दुओं को आग पर भूना जा रहा है? जानें इंटरनेट पर वायरल वीडियो का सच

पीएम मुद्रा योजना द्वारा सभी के खाते में ₹1999 आएंगे?

क्या है पीएम मुद्रा योजना?

पीएम मुद्रा योजना (PMMY) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल, 2015 को शुरू किया था. इसका उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख तक के ऋण उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत ऋण वाणिज्यिक बैंकों, ग्रामीण बैंकों, लघु वित्त बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा दिए जाते हैं.

3 चरणों में मिलता है ऋण

यह योजना सूक्ष्म उद्यमियों को उनकी वृद्धि के विभिन्न चरणों में ऋण प्रदान करती है, जिसे ‘शिशु’, ‘किशोर’, और ‘तरुण’ नामक श्रेणियों में बांटा गया है. इसके तहत मिलने वाले ऋण का आवेदन किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से किया जा सकता है. इसे ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है, इसके लिए फार्म www.udyamimitra.in पोर्टल उपलब्ध है.