VIDEO: 'मनाली और सोलंग वैली कोई भी मत आना', सोशल मीडिया यूजर ने दी चेतावनी, बताया कि बर्फबारी में फंसी हैं 2 हजार गाड़ियां
Photo- Insta/@chluckytyagi

Manali Weather Update: हिमाचल प्रदेश के मनाली और सोलंग घाटी में भारी बर्फबारी के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. इसके चलते 1,800 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं, जिससे पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंस्टाग्राम यूजर @chluckytyagi ने एक वीडियो शेयर करके मनाली और सोलंग घाटी की स्थिति के बारे में चेतावनी दी. वीडियो में दिख रहा है कि सोलंग घाटी- अटल टनल रूट पर बर्फ से ढंके रास्ते पर वाहन जाम में फंसे हुए हैं. त्यागी ने बताया कि वह सुबह 10 बजे से जाम में फंसे हैं और उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल रही है कि यातायात कब फिर से शुरू होगा.

उन्होंने यह भी बताया कि उप-मंडल अधिकारी का वाहन भी जाम में फंसा हुआ है. अभी तरीक दो से ढाई हजार गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं. इसलिए अभी किसी को भी मनाली या सोलंग वैली नहीं आना चाहिए.

ये भी पढें: VIDEO: हिमाचल प्रदेश में भीषण बर्फ़बारी! कई पर्यटक अटल टनल और सोलांग घाटी में फंसे, मनाली में सड़क से फिसलकर पिकअप वाहन खाईं में गिरा

'बर्फबारी में फंसी हैं 2 हजार गाड़ियां'

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikrant Tyagi (@chluckytyagi)

मौसम विभाग की चेतावनी

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के शिमला और ऊंचे इलाकों में लगातार भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और यातायात में भारी रुकावटें आ रही हैं. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और अधिक बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है.

पर्यटकों के लिए सलाह

पर्यटकों को सलाह दी जा रही है कि वे इस समय मनाली और सोलंग घाटी की यात्रा से बचें, क्योंकि मौसम के खराब हालात यात्रा को और भी जोखिमपूर्ण बना सकते हैं.