मनाली, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में इस समय जमकर बर्फ़बारी हो रही है. जिसके कारण घुमने गए सैकड़ो पर्यटक हिमाचल प्रदेश के कई जगहों पर फंस गए है. बर्फ़बारी इतनी ज्यादा हो चुकी है की सड़क से गाड़ियां चलाना भी मुश्किल हो गया है. गाड़ियां बर्फ के कारण सड़क से फिसल रही है. जिसके कारण लोगों की जान भी धोखें में आ गई है. सोशल मीडिया पर मनाली का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पिकअप वाहन सड़क से फिसल रहा है और चालक इसे पकड़ने और इसे रोकने की काफी कोशिश करता है.
आखिरकार ये पिकअप पीछे सरकते हुए नीचे खाईं में जा गिरता है. इस दौरान देख सकते है की सड़क पर और भी वाहन होते है. जानकारी के मुताबिक़ बर्फ़बारी के कारण अटल टनल और सोलांग घाटी के बीच करीब 1,200 से 1,500 गाड़ियां फंस गई थी. इन गाड़ियों में पर्यटक फंसे हुए थे. जिसके कारण कई दूर तक वाहनों की लाइन लगी हुई है. पुलिस प्रशासन ट्रैफिक हटाने की कोशिश कर रही है. सड़को पर गाड़ियां चलाना भी मुश्किल हो रहा है. सड़कों पर पड़ी बर्फ के कारण वाहन फिसल रहे है. वाहन फिसलकर खाईं में गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर @AjitSinghRathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल में भारी बर्फबारी से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 226 सड़के बंद
मनाली में सड़क से फिसलकर वाहन खाईं में गिरा
बर्फ़बारी में कभी कभी बड़े खतरों का सामना भी करना पड़ता है। मनाली में इस गाड़ी को देखिए, बर्फ पर फिसलकर खाई में जा गिरी।#himachal #manali #Snowfall2024 pic.twitter.com/GL6bisBy73
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) December 28, 2024
घुमने जाना पड़ा महंगा
इस समय हिमाचल प्रदेश में काफी बर्फ़बारी होती है. इस बार बर्फ़बारी के कारण हजारों पर्यटक बर्फ़बारी में फंस गए है. कई लोगों को पुलिस प्रशासन ने होटलों और स्थानीय लोगों के घरों में ठहराया है. बर्फ़बारी के कारण पर्यटक यहां से निकल नहीं पा रहे है.
मालिंग नाला घुमने गए पर्यटक भी फंसे
मनाली से सटे लाहौल स्पीति जिले के काजा घूमने गए 150 पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण किन्नौर और लाहौल स्पीति के बीच मालिंग नाला में फंस गए. दोनों ओर की पहाड़ियों पर बर्फ जमने के कारण रास्ता बंद हो गया. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इन सभी पर्यटकों को सुरक्षित बचाया और यांगथांग, नाको और चांगो जैसे गांवों के होटलों और स्थानीय घरों में ठहराया.