शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के कारण कुल 226 सड़कें बंद हो गई हैं, जिनमें 3 राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं. राज्य के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. पिछले 24 घंटों में जोत में 10 सेमी बर्फबारी हुई, जिसके बाद खदराला (5 सेमी), पूह (2 सेमी), सांगला (1.2 सेमी) और केलांग (1 सेमी) में न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड की वजह से ठिठुरते रहे.
लाहौल और स्पीति जिले का ताबो हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि अटारी और लेह, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब संगम और लाहौल और स्पीति जिले में ग्रामफू सहित तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 226 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं.
3 राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 226 सड़कें बंद
अटारी-लेह मार्ग, सांज से औट (कुल्लू), खाब संगम (किन्नौर) और ग्राम्फू (लाहौल और स्पीति) जैसे मुख्य मार्ग प्रभावित हैं. शिमला की 123 सड़कें, लाहौल और स्पीति की 36 सड़कें और कुल्लू की 25 सड़कें बंद हैं. बर्फबारी के कारण राज्यभर में 173 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. कई इलाकों में लोग ठंड में बिना बिजली के दिन गुजारने को मजबूर हैं.
बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम से रविवार दोपहर तक राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर शिमला में, बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. शनिवार को यह स्थिति चरम पर रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में गंभीर ठंड और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है.