School Holidays In UP: कड़ाके की ठंड के कारण उत्तर प्रदेश की स्कूलों को 15 दिनों की छुट्टी, 14 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, प्रशासन का फैसला
Credit-(Latestly.Com)

School Holidays In UP: उत्तर प्रदेश में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड को ध्यान में रखते हुए 8वीं तक के सभी स्कूलों को 15 दिनों की छुट्टियां दी गई है.यूपी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है. बादल छाए रहने के साथ ही दिनभर लोग बर्फीली हवाओं से  कांपते नजर आते है. जिसके कारण सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है.

यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में आज यानी 31 दिसंबर से विंटर वेकेशन की छुट्टी शुरू कर दी है.सर्दी के प्रकोप को देखते हुए यूपी के कई जिलों में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित परिषदीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएसई से संबद्ध आठवीं तक के स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे. ये भी पढ़े:School Holidays 2025: उत्तर भारत के कई शहरों में नए साल के पहले सप्ताह में रहेगी एक हफ्ते की छुट्टियां, जानें दुसरे राज्यों की स्कूलों में कब रहेंगे हॉलिडे

कब तक स्कूल रहेंगे बंद

बेसिक शिक्षा विभाग के फैसले के मुताबिक़ 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय दिया गया है. छुट्टियां 15 दिनों तक रहेगी. 15 दिनों के बाद स्कूल खुलेंगे. अगर ठंड कम नहीं हुई इन छुट्टियों को बढ़ाया भी जा सकता है.अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा आदेश जारी किए जाने के बाद यूपी के अधिकतर जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है.

इन स्कूलों में रहेगी छुट्टियां

इस आदेश में बताया गया है की सभी परिषद की स्कूलें, सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य समस्त बोर्ड के हिंदी और इंग्लिश मीडियम की स्कूलों में में क्लास 1 से लेकर 8वीं तक के स्कूलों में 31 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक छुट्टियां रहेगी.