Pune New Year Invitation With Condom: पुणे के High Spirits Cafe ने न्यू ईयर पार्टी के इनविटेशन में भेजे CONDOM और ORS, मचा बवाल, कांग्रेस ने की पुलिस कमिश्नर से शिकायत
Credit-(Pixabay)

Pune New Year Invitation Created Ruckus: नए साल का जश्न लोग धूमधाम से मनाते है, इस दिन होटल पब फुल होते है और लोग जमकर नए साल के जश्न में डूबे होते है. लेकिन पुणे के पब High Spirits Cafe ने लोगों को इनविटेशन में ऐसा कुछ भेजा की जिसके बाद अब बवाल मच गया है. बताया जा रहा है की पुणे के पब ने लोगों को इनविटेशन में CONDOM और ORS के पैकेट भेजे है. जिसके कारण शहर में ये इनविटेशन चर्चा का विषय बना गया है.

इसको लेकर शहर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार को शिकायत की गई है और सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई है. बताया जा रहा है की पुलिस ने इस मामले में इनविटेशन मिलने वाले लोगों के बयान भी दर्ज किए है. बता दें की पुणे ही नहीं पूरे देश के बड़े बड़े शहरों में अमीर लोग इस दिन पार्टियों और बड़े बड़े होटलों में जाकर इस दिन का जश्न मनाते है. लेकिन अब इस मामलें ने लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. ये भी पढ़े:New Year 2025: नोएडा पुलिस की खास पहल! टेंशन फ्री होकर मनाएं न्यू ईयर का जश्न, नशे में हुए तो कैब से घर तक छोड़ेगी

कांग्रेस ने दर्ज करवाई शिकायत

इस घटना के बाद महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे के पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार के सामने शिकायत दर्ज करवाई है. पब के इस तरह के इनविटेशन पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं

इस पर महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस नेता अक्षय जैन ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, 'हमने देखा कि पब ने अपने नियमित ग्राहकों को कंडोम और ओआरएस के पैकेट के साथ निमंत्रण भेजा था. यह काम पुणे शहर की शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपरा के खिलाफ है.इससे युवाओं में गलत संदेश जाएगा और गलत कार्यों को बढ़ावा मिलने की संभावना है. इस पब्लिसिटी स्टंट से शहर की छवि खराब होगी. इसलिए आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा की हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं है.