New Year 2025: नोएडा पुलिस की खास पहल! टेंशन फ्री होकर मनाएं न्यू ईयर का जश्न, नशे में हुए तो कैब से घर तक छोड़ेगी
(Photo Credits Pixabay)

New Year 2025: पूरा देश आज नया साल मना रहा है. नए साल के मौके पर लोग मस्ती में अभी से ही झूम रहे हैं और खुशी का माहौल है. नए साल के जश्न मनाने  को लेकर नोएडा पुलिस प्रशासन ने नागरिकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि सभी सुरक्षित और सुकून से नए साल का स्वागत कर सकें. इस बार, यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में मिलेगा, तो पुलिस उसे उसके घर तक छोड़ने की व्यवस्था करेगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

जश्न मनाने के लिए नोएडा में खास तैयारियां

जश्न मनाने के लिए नोएडा में खास तैयारियां की गई हैं. पुलिस प्रशासन ने नागरिकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि सभी सुरक्षित और सुकून से नए साल का स्वागत कर सकें. इस बार, यदि कोई व्यक्ति नशे की हालत में मिलेगा, तो पुलिस उसे उसके घर तक छोड़ने की व्यवस्था करेगी, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके. यह भी पढ़े: Happy New Year 2025: हम नया साल क्यों मनाते हैं? जानिए इसका इतिहास, महत्व और परंपराएं

 

नशे में कोई न चले सड़क पर

नोएडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी व्यक्ति को नशे की हालत में सड़क पर घूमने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई शराब के नशे में या अन्य मादक पदार्थ के प्रभाव में पाया जाएगा, तो पुलिस उसे पकड़कर घर तक छोड़ेगी. इस कदम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और हादसों को रोकना है.

 

सुरक्षा के लिए पुलिस के विशेष इंतजाम

नए साल के जश्न के दौरान पुलिस सुरक्षा के खास इंतजाम करेगी. शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है और किसी भी असामाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए नए साल के मौके पर 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मुख्य रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में ये पुलिस बल तैनात रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 6,000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी.

सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन गैलेरिया मॉल में

नए साल के अवसर पर सबसे ज्यादा भीड़ गार्डन गैलेरिया मॉल में होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए करीब 300 पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की गई. मॉल के हर फ्लोर पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रहेगी.

गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्किंग की खास व्यवस्था

गार्डन गैलेरिया मॉल में लगभग 7000 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर, और 119 सब सेक्टर में बांटा गया है. सुरक्षा के लिए 8 डीसीपी, 5 एडिशनल डीसीपी, 15 एसीपी और 750 सब इंस्पेक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पीएसी को दंगा निरोधक उपकरणों के साथ तैनात किया जाएगा.

सुरक्षा को लेकर सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं: डीसीपी रामबदन सिंह

नाए साल को लेकर नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने मीडिया से बातचती में कहा, 'हमने सुरक्षा के सभी जरूरी कदम उठाए हैं. पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ ही लोगों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी. नए साल के जश्न पर जो लोग ज्यादा नशे में होंगे उनको पब और बार संचालकों से बात कर कैब के जरिए उनके घर तक छोड़ा जाएगा.'