Meerut Shocker: आखिर पकड़ा गया मेरठ का थप्पड़बाज स्कूटी चालक, राह चलते लोगों को मारता था तमाचा, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची
Arrest (Img: TW)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ शहर में पिछले कई दिनों से एक स्कूटी सवार राह चलते लोगों को थप्पड़ मारकर फरार हो जाता था. इस शख्स के कारण कई लोग डरे हुए थे. इसने कई लोगों को अपना निशाना बनाया था. बताया जा रहा है की अब इस थप्पड़बाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. . पिछले एक महीने में इस शख्स ने मेरठ के थाना नौचंदी और आसपास के इलाकों में लोगों को परेशान कर रखा था.

वह अक्सर रात में सुनसान रास्तों पर अकेले पैदल चल रहे लोगों को पीछे से स्कूटी पर आकर थप्पड़ मारकर फरार हो जाता था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें ये राह चलते एक बुजुर्ग को चलती स्कूटी में इतनी जोर से थप्पड़ लगाता है की वह नीचे गिर जाता है. इससे पहले उसने युवतियों को भी निशाना बनाने की बात कही जा रही थी. ये भी पढ़े:VIDEO: मेरठ में थप्पड़बाज स्कूटी सवार का आतंक, गाड़ी से जाते हुए राह चलते लोगों को मारता है थप्पड़, वीडियो आया सामने

एक युवती और बुजुर्ग को बनाया था निशाना

इस थप्पड़बाज ने एक बुजुर्ग को सड़क पर निशाना बनाया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बुजुर्ग सड़क से जा रहे होते है और यह आकर चलती गाड़ी पर उन्हें एक जोरदार थप्पड़ लगाता है. जिसके कारण वे नीचे गिर जाते है. इसने एक युवती को भी थप्पड़ मारा था.

शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे लोग

बताया जा रहा है की इस घटना के कारण लोगों में काफी दहशत फ़ैल गई थी. लेकिन पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराजगी थी. एफआईआर दर्ज करवाने के दो दिन बाद भी जब इस थप्पड़बाज को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो कल महिलाओं सहित स्थानीय निवासियों ने थाने का घेराव किया और अधिकारियों से फूलबाग चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की. महिलाओं के इस प्रदर्शन के बाद थाना नौचंदी पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में आरोपी थप्पड़बाज को गिरफ्तार कर लिया.