मेरठ, उत्तर प्रदेश: मेरठ के थाना नौचंदी परिसर के फुल बाग़ कॉलोनी के लोगों के बीच में एक शख्स की दहशत बन गई है. ये शख्स स्कूटी पर सवार होकर आता है और राह चलते लोगों को थप्पड़ मारता है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में इसका वीडियो सामने आया है, जहां पर ये एक शख्स को इतने जोर से थप्पड़ मारता है की वो बुजुर्ग शख्स नीचे गिर जाता है.
इस घटना के बाद अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है और इस थप्पड़बाज स्कूटी सवार की तलाश में जुट गई है. शख्स थप्पड़ मारने के बाद तेज रफ़्तार स्कूटी लेकर फरार हो जाता है. इस घटना को लेकर अब परिसर के नागरिकों में इस शख्स को लेकर आक्रोश फ़ैल गया है. बताया जा रहा है की केवल बुजुर्ग या फिर दुसरे लोग ही नहीं, इसने युवतियों को भी अपना निशाना बनाया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @mhonenewsindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: मेरठ में महिला टोल कर्मी और महिला किसान कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
मेरठ में थप्पड़ मारकर शख्स होता है फरार
Meerut में थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार युवक का आतंक ! CCTV में कैद, कार्रवाई में जुटी पुलिस#Meerut #CCTV #ViralVideo #UPNews #ViralReels #Thappad@meerutpolice pic.twitter.com/Mj5jErUAN3
— MH ONE NEWS (@mhonenewsindia) December 27, 2024
लोगों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग
इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फ़ैल गया है. लोग इस थप्पड़बाज के कारण दहशत में है. लोगों ने इस थप्पड़बाज को पकड़ने की मांग पुलिस प्रशासन से की है. इसको लेकर लोग पुलिस स्टेशन भी पहुंचे थे.
पुलिस का बयान
इस घटना के बाद मेरठ शहर के सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया की बुजुर्ग को थाना नौचंदी क्षेत्र में थप्पड़ मारा गया था. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले भी नौचंदी थाने में शिकायत मिली थी एक लड़की को थप्पड़ मारा गया है. सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है और दो टीमें बनाई गई है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.