Train Engine Derails in Sambhal: यूपी के संभल में मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, कई घंटों की मशक्कत के बाद पटरी पर चढ़ाया गया; VIDEO
(Photo Credits @Sachin Gupta)

Train Engine Derails in Sambhal:  उत्तर प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी जंक्शन पर शंटिंग करते समय एक मालगाड़ी के डीजल इंजन का पहिया पटरी से उतर गया, जिससे रेलवे प्रशासन में अफरातफरी मच गई. यह हादसा रेलवे के शंटिंग ऑपरेशन के दौरान हुआ. जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मुरादाबाद से सेफ्टी टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इंजन के पहिए को पटरी पर चढ़ाया। इस प्रक्रिया के बाद इंजन को फिर से आगे की दिशा में रवाना किया गया.

मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया है। सेफ्टी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेफ्टी टीम इंजन के पहिए को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटी हुई है. यह भी पढ़े: Bilaspur Goods Train Derailed: बिलासपुर के पेंड्रा के पास मालगाड़ी के 23 डिब्बे हुए बेपटरी, 5 पलटे, कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें वीडियो

मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा

सुबह 4:30 की घटना

जानकारी के अनुसार आज सुबह 4:30 बजे मालगाड़ी का डीजल इंजन (पॉवर) प्लेटफार्म नंबर 3 पर शंटिंग कर रहा था. जब डीजल इंजन मंडी समिति स्थित रेलवे फाटक की ओर जा रहा था, तभी अचानक डीजल इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया. घटना के तुरंत बाद डीजल के लोको पायलट ने इस बारे में स्टेशन अधीक्षक को सूचित किया। इसके बाद मुरादाबाद कंट्रोल को जानकारी दी गई. कुछ समय बाद सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और इंजन को पटरी पर कड़ी मश्कक्त के बाद लाया गया.