Bilaspur Goods Train Derailed: ट्रेनों के एक्सीडेंट और बेपटरी होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कटनी रेल रूट के पास एक बड़ा रेल हादसा हुआ. जिसमें एक मालगाड़ी के 23 डिब्बे बेपटरी हो गए.बताया जा रहा है की कोयले से लदी मालगाड़ी बिलासपुर से कटनी की ओर जा रही थी.
इस हादसे में ओएचई तार और सिग्नल के पोल भी डैमेज हो गए है. इस घटना के कारण अप और डाउन दोनों रूट का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. रेलवे पुलिस फ़ोर्स, बचाओं दल और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. इस एक्सीडेंट में किसी भी तरह की कोई जीवितहानि नहीं हुई है. लेकिन इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो वही कई ट्रेनों के रूट डाइवर्ट कर दिए गए है. ये भी पढ़े:Chhattisgarh Express Accident: बिलासपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर हादसा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के इंजन ने डेड एंड को तोड़ा, देखें वीडियो
बिलासपुर के पास मालगाड़ी हुई बेपटरी
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 23 डिब्बे: 5 डिब्बे पलटे, 2 ट्रेनें हुईं रद्द, 5 ट्रेनों का बदला रूट#train #Chhattisgarh #bilaspur #trainhadsa #ViralVideos #viralpost pic.twitter.com/QfM6caljDA
— top news today (@JasvSingh789880) November 26, 2024
इस एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है:
1- ट्रेन नंबर 18477 पुरी -योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस जो कल 25 नवंबर को पूरी से ऋषिकेश के लिए रवाना हुई थी, उसको डाइवर्ट करके मार्ग बिलासपुर -गोंदिया -जबलपुर -कटनी के रास्ते रवाना किया गया.
2- ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग – एमसीटीएम (ऊधमपुर) एक्स्प्रेस जो कि आज दुर्ग स्टेशन से एमसीटीएम (ऊधमपुर) के लिए छूटेगी, को डाइवर्ट कर मार्ग दुर्ग – गोंदिया – जबलपुर – कटनी मुरवारा के रास्ते रवाना किया जा रहा है.
रद्द की गई ट्रेनें
चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस (18258)
बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस (18257)
अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस (18242)
दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (18241)