Free Scooty Scam: प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने यूट्यूब चैनल @sarkarisuchnaa के उस वीडियो को भ्रामक करार दिया है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार "फ्री स्कूटी योजना" के तहत बालिकाओं को स्कूटी खरीदने के लिए ₹65,000 की धनराशि दी रही है. PIB ने यह स्पष्ट किया कि ऐसी कोई योजना केंद्र सरकार द्वारा नहीं चलाई जा रही है. इसलिए यह दावा पूरी तरह से गलत और फर्जी है.
PIB ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की भ्रामक जानकारी पर विश्वास न करें. सरकारी योजना की सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट myscheme.gov.in का उपयोग करें.
ये भी पढें: Fact Check: सावधान रहें! SBI रिवॉर्ड रिडीम के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, जानें पहचान और बचाव का तरीका
फ्री स्कूटी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बालिकाओं को दे रही 65,000 रुपये?
दावा: फ्री स्कूटी योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा बालिकाओं को स्कूटी खरीदने हेतु ₹65,000 की धनराशि दी जाएगी। #PIBFactcheck
✅#Youtube चैनल "sarkarisuchnaa" के वीडियो थंबनेल का यह दावा फर्जी है
✅ केन्द्रीय योजनाओं की सही जानकारी हेतु https://t.co/epqP8K2AIQ से जुड़ें pic.twitter.com/n1x0X6fPwh
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 11, 2024
भ्रामक दावे में क्या कहा गया?
दरअसल, यूट्यूब चैनल @sarkarisuchnaa ने चार हफ्ते पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसका टाइटल रखा गया था, ''PM मोदी ने दिया बड़ा Surprise🥳 सभी को मिलेगी फ्री स्कूटी ! Free Scooty Yojana 2024 Online Apply'' 4 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो को 546 लोग देख चुके हैं. वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा "फ्री स्कूटी योजना" के तहत बालिकाओं को स्कूटी खरीदने के लिए ₹65,000 की धनराशि दी रही है.
हालांकि, PIB की फैक्ट चेक टीम में वीडियो की पड़ताल करने के बाद बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. बिना किसी जांच पड़ताल के फेक न्यूज पर भरोसा न करें.