
Khan Sir On Pakistan: सोशल मीडिया पर इन दिनों खान सर के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते नजर आ रहे हैं. ऐसे ही एक वायरल क्लिप में खान सर को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि पाकिस्तान में कोई आम आदमी नहीं है. वहां 24 के 24 करोड़ आतंकवादी हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ''अगर उन पर परमाणु बम गिरा दिया जाए, तो ऊपर वाला भी खुश होगा और यमराज पार्टी देंगे. उनका ये बयान सुनकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
किसी ने इसे 'डार्क ह्यूमर का मास्टरक्लास' बताया तो किसी ने कहा, “खान सर ने पाकिस्तान की बैंड बजा दी.”
पाकिस्तान पर खान सर का जबरदस्त तंज
खान सर् ने कहा पाकिस्तान में कोई आम आदमी नहीं 24 के 24 करोड़ आतंकवादी हैं। सौ दो सौ मारने से काम नहीं चलेगा पूरा पाकिस्तान साफ होना चाहिए। pic.twitter.com/LwniKPqhx5
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) May 11, 2025
'खान सर ने सही कहा था!'
ये किसी देश के नागरिक हैं या आतंकवादी ?
खान सर ने सही कहा था! पाकिस्तान में 24 करोड़ की जनसंख्या, सब के सब आतंकवादी हैं। #Pakistan#ceasefire pic.twitter.com/2TKem0GNfX
— RAHUL TRIVEDI (@rcrtrivedi) May 11, 2025
'पाकिस्तान को हर फ्रंट पर घेरना होगा'
हालांकि, खान सर यहीं नहीं रुके. उन्होंने पाकिस्तान को लेकर गंभीर रणनीतिक बातें भी कहीं. एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को बर्बाद करने के लिए सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक या सिंधु जल संधि खत्म करना काफी नहीं होगा. भारत को हर फ्रंट पर पाकिस्तान को घेरना होगा, ताकि वो अंदर से कमजोर होकर खुद ही झुक जाए.
उन्होंने कहा, पाकिस्तान की बिजली सप्लाई, ऑयल रिफाइनरी और इन्फ्रास्ट्रक्चर, खासकर मुख्य पुलों को टारगेट किया जाना चाहिए. इससे पाकिस्तान की सेना की हरकतों पर सीधा असर पड़ेगा.
'कराची बंदरगाह को ब्लॉक कर देना चाहिए'
खान सर ने इजराइल की रणनीति का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत को भी एक बार की कार्रवाई नहीं, बल्कि लगातार लंबी रणनीतिक कार्रवाई करनी होगी, ताकि पाकिस्तान लंबे समय तक दुबारा सिर उठाने की हिम्मत न कर सके.
उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध की याद दिलाते हुए कहा कि भारत ने उस वक्त कराची पोर्ट पर हमला कर पाकिस्तान की नेवी और तेल भंडारों को तबाह कर दिया था. उसी तर्ज पर आज भी पाकिस्तान के कराची बंदरगाह को ब्लॉक करना चाहिए.