स्पेन के (Spain) टेनेरिफ Tenerife की बिल्डिंग का वायरल होता हुआ वीडियो देखकर आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा. यह हैरान कर देनेवाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छोटी सी बच्ची बालकनी से बाहर आ जाती है और बिल्डिंग के एजेस पर बड़ी ही निडरता से चलती हुई दिखाई देती है. इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची को चौथी मंजिल के एक अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर निकलते हुए और फिर इमारत के अंदर वापस जाने से पहले बालकनी की ओर बढ़ते हुए देखा जा सकता है.
18 सेकेंड के इस वीडियो को रेडिओ प्रेजेंटर Jer Dixon ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,' ये हैरान कर देनेवाला वीडियो Tenerife में अचानक से रिकॉर्ड किया गया. इसलिए मैं बच्चों की वजह से हमेशा ग्राउंड फ्लोर पर रूम बुक करता हूं, आप देख सकते हैं क्यों? ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हो गए है कि कोई इतना ज्यादा गैर जिम्मेदार और लापरवाह कैसे हो सकता है? इस वीडियो को देखने के बाद लोग बच्ची के माता पिता की आलोचनाएं कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस छोटी लड़की के माता-पिता की तलाश कर रही है.
देखें वीडियो:
This is absolutely terrifying to watch. Apparently recorded in Tenerife... I always try to book ground floor rooms when on hols with the kids.. you can see why pic.twitter.com/Vxlps0aoYJ
— Jer Dixon (@JeremyDixonDJ) January 6, 2020
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: नग्न अवस्था में बाइक पर सवार महिला का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस
इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोगों ने इसे देखने के बाद अपना गुस्सा व्यक्त किया है. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो शूट करने वाले व्यक्ति की जमकर आलोचनाएं की है कि उसे वीडियो शूट करने के बजाय बच्ची के बचाव में कुछ करना चाहिए था. हालांकि बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि उसे कुछ हुआ नहीं.