पाली: अपनी शादी (Wedding) को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) के साथ-साथ उनके परिवार वाले महीनों पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं. अपनी जिंदगी के इस महत्वपूर्ण दिन को यादगार को बनाने में दूल्हा-दुल्हन कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. कई दूल्हे जहां अपनी शादी के दिन क्लीन शेव्ड हो जाते हैं तो कई लोग दाढ़ी रखना पसंद करते हैं. वहीं राजस्थान (Rajasthan) के पाली जिले (Pali District) में दूल्हों के लिए एक अजीबो-गरीब फरमान जारी किया गया है, जिसके तहत शादी के दिन अगर दूल्हे ने दाढ़ी रखी तो उसे शादी में एंट्री नहीं दी जाएगी. दरअसल, कुमावत समाज ने पाली जिले के 19 गांवों में यह अजीबो-गरीब फरमान जारी किया है.
इस फरमान के अनुसार, शादी वाले दिन दूल्हे का क्लीन शेव होना अनिवार्य है, अगर शादी वाले दिन दूल्हा दाढ़ी रखता है तो उसे शादी में शामिल नहीं किया जाएगा. कुमावत समाज ने एक बैठक में इस प्रस्ताव को पारित करते हुए ऐलान कि दाढ़ी होने पर दूल्हे को फेरे लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़ें: Maharashtra: अपनी ही शादी में नाचना दूल्हे को पड़ा महंगा, गुस्साई दुल्हन ने किसी और के गले में डाल दी वरमाला
क्लीन शेव को लेकर इस समाज के लोगों का कहना है कि हमें शादी के दौरान फैशन से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है, लेकिन शादी एक संस्कार है और इस दौरान दूल्हे को राजा के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में दाढ़ी बढ़ाकर शादी की रस्मों को निभाना समाज के लिए अशोभनीय लगता है.
गौरतलब है कि इस फरमान में यह भी ऐलान किया गया है कि अगर कोई भी दूल्हा अपनी शादी के दौरान इसका पालन नहीं करता है तो उसे सजा भी दी जाएगी. शादी के दिन दाढ़ी रखने वाले दूल्हे की शादी नहीं होगी और उसे समाज से निकाला जा सकता है.