PIB Fact Check: क्या PAN कार्ड अपडेट नहीं करने पर India Post Payments Bank 24 घंटे में अकाउंट कर देगा ब्लॉक? जानिए सच्चाई
PIB Fact Check | X

इन दिनों सोशल मीडिया और कुछ मोबाइल नंबरों से भेजे गए SMS में दावा किया जा रहा है कि India Post Payments Bank (IPPB) अपने ग्राहकों के बैंक खाते 24 घंटे में ब्लॉक कर देगा, अगर उन्होंने अपना PAN कार्ड अपडेट नहीं किया. इस मैसेज में ग्राहकों को लिंक पर क्लिक करके तुरंत PAN नंबर अपडेट करने की चेतावनी दी जा रही है. भारत सरकार की ऑफिशियल फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने इस वायरल दावे की जांच की और साफ किया कि यह पूरी तरह से फर्जी है. PIB ने स्पष्ट किया कि India Post Office या IPPB कभी भी इस तरह के मैसेज नहीं भेजते. PIB ने कहा, "इस प्रकार के फर्जी मैसेज से सावधान रहें. कभी भी अपना बैंक या व्यक्तिगत विवरण किसी के साथ शेयर न करें."

Fact Check: अगले साल तक बंद हो जाएगा 500 रुपये का नोट? जानिए क्या है वायरल खबर का सच.

PIB Fact Check ने किया खुलासा – दावा फर्जी है

फर्जी मैसेज से बचें, न करें किसी लिंक पर क्लिक

इस तरह के SMS में अक्सर एक असली दिखने वाला लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपकी पर्सनल जानकारी हैक हो सकती है. ये एक फिशिंग अटैक होता है, जिसमें आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी गायब हो सकते हैं.

ध्यान रखें:

  • सरकारी बैंक कभी भी इस तरह का अल्टीमेटम नहीं देते.
  • आधिकारिक अपडेट हमेशा बैंक की वेबसाइट, SMS या बैंक ऐप के जरिए ही आते हैं.
  • किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी वैधता जांचें.

कैसे रहें सुरक्षित?

  • बैंक से सीधे संपर्क करें – किसी भी संदेहजनक मैसेज पर कार्रवाई करने से पहले बैंक की हेल्पलाइन पर कॉल करें.
  • फर्जी मैसेज की रिपोर्ट करें – ऐसे मैसेज की जानकारी cybercrime.gov.in पर दें या 1909 पर रिपोर्ट करें.

India Post Payments Bank ने PAN कार्ड अपडेट न करने पर अकाउंट बंद करने जैसी कोई चेतावनी नहीं दी है. यह एक फेक मैसेज है, जिससे लोगों को धोखाधड़ी में फंसाने की कोशिश की जा रही है. सतर्क नागरिक बनें, अफवाहों से बचें और अपने बैंकिंग डेटा को सुरक्षित रखें.