नॉर्वे: व्हेल ने समुद्र में गिरा महिला का फोन लौटाया, मछली पर लगाए गए थे रूसी जासूस होने के आरोप, देखें वायरल वीडियो
व्हेल ने लौटाया फोन, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

नॉर्वे के हैमरफेस्ट हार्बर में एक व्हेल ने बोटिंग के दौरान समुद्र में गिरा महिला का फोन लौटाया. खबरों के मुताबिक इना मनसिका नाम की महिला अपने दोस्तों के साथ बोटिंग कर रही थीं. इस दौरान अचानक उसका फोन समुद्र में गिर गया. गहराई में जाकर बेल्यूगा व्हेल ने मोबाइल लौटाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं किस तरह से व्हेल मछली अपने मुंह में फोन दबाकर ले आती है और इना मनसिका नाम की महिला को वापस कर देती है. व्हेल के इस कारनामे को देखने के बाद इना और उनके दोस्त खुशी से खिलखिला उठते हैं. वीडियो में महिला व्हेल को सहलाते हुए भी नजर आ रही है.

26 अप्रैल को बेल्यूगा प्राजाति की इस व्हेल के गले में लोगों ने पट्टा देखा जिसके बाद इस पर रूसी जासूस होने के आरोप लगाए गए थे. ऐसा कहा जा रहा है था कि रूस ने इस व्हेल को समुद्र की जासूसी के लिए ट्रेंड कर रखा है. लेकिन जब से सोशल मीडिया पर व्हेल के फोन लौटाने वाला वीडियो वायरल हुआ है तबसे लोग इस व्हेल की खूब तारीफ कर रहे हैं. आइए आपको दिखाते है वो वीडियो

नॉर्वे के डायरेक्टर ऑफ फिशरीज जॉर्गेन री वीग ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'बेल्यूगा व्हेल की जान को खतरा हो सकता है इसलिए संरक्षण के लिए उसे आइसलैंड स्थित अभ्यारण्य भेजा जाएगा.