Nikita Aldridge को नींद में सांप ने कांटा, खरोच समझकर किया इग्नोर, अस्पताल गई तो उड़ गए होश
सांप/प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

क्वींसलैंड (Queensland) में एक बच्चे की मां जब नींद में सो रही थीं, तब उन्हें एक जहरीले सांप ने काट लिया, लेकिन इसके बाद भी वो दर्द को ये समझकर इग्नोर करती रही कि शायद उनके कुत्ते ने उन्हें खरोच मार दिया होगा. 28 वर्षीय ब्रिसबेन (Brisbane) की निकिता एल्ड्रिज (Nikita Aldridge) ने सुबह 4 बजे उठकर अपनी बांह में तेज दर्द और अपने पांच साल के कुत्ते के तेज भोंकने की आवाज सुनी. उनके दाहिने हाथ पर दो छोटे लाल निशान दिखे, लेकिन उन्होंने समझा कि उनके कुत्ते ने सोते वक्त उन पर छलांग लगाई होगी तभी शायद उन्हें खरोच आ गई होगी, ये सोचकर वो दोबारा सो गईं. लेकिन घंटों बाद दर्द और ज्यादा बढ़ने के बाद निकिता को अस्पताल ले जाया गया, वहां उन्हें दौरा पड़ा और वो बेहोश हो गईं.

डॉक्टरों ने पता लगाया कि एल्ड्रिज इस बात से अनजान थीं कि उनके बिस्तर पर एक सांप था. डॉक्टर्स ने बताया कि,' अगर निकिता अस्पताल नहीं गई होती तो उनकी मौत हो सकती थी. विशेषज्ञों ने पहचाना कि निकिता को एक पीले जहरीले व्हिप स्नेक (Whip Snake) ने काटा है, जिसके काटने से बेहद दर्द और सूजन हो जाती है. उनका कहना था कि ये सांप अभी भी उनके घर में छुपा होगा. यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: चैंबर में घुसकर सांप ने जज को डसा, मचा हड़कंप

निकिता ने डॉक्टर्स को बताया कि,' मैं बिस्तर पर सो रही थी और मेरी बांह में अचानक तेज दर्द उठा और खून भी बह रहा था. " मैंने सोचा नहीं था कि मुझे सांप ने काटा होगा. जब पता चला कि मुझे सांप ने काटा है, मुझे इसका विश्वास नहीं हुआ, क्योंकि पहले कभी मैंने ऐसा कुछ अनुभव नहीं किया था. डॉक्टरों ने कहा कि अगर निकिता अस्पताल नहीं आई होती तो आज जिन्दा नहीं होती. निकिता को जब चक्कर आने लगे, उनकी आंखें धुंधली होने लगी, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने हाथ की तस्वीर खींचकर पोस्ट की और लोगों से सलाह मांगी. उसके बाद उन्होंने स्थानीय स्नेक कैचर को फोन किया, जिसने बताया कि उन्हें सांप ने काटा है. स्नेक कैचर उन्हें अस्पताल में ले गए, जहां उनका इलाज किया गया और वह अब ठीक हैं.