मुंबई: महाराष्ट्र के पनवेल में एक जज को सांप ने उनके चैंबर में जाकर डस लिया. जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. हालांकि सांप रैट स्नेक प्रजाति का होने के नाते जहरीला नहीं था. इसलिए जज की जान तो बच गई लेकिन कोर्ट परिसर की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.
यह घटना मंगलवार सुबह पनवेल कोर्ट में जुडिशल मैजिस्ट्रेट सीपी काशिद के साथ हुई. बताया जा रहा है कि जब ओल्ड पनवेल के बंदर रोड की कोर्ट में जज अपने चैंबर में बैठे थे तभी उन्हें एक सांप ने डस लिया. इस सांप ने जज साहब के दाएं हाथ में काटा. जिसके बाद उन्हें पनवेल के सब-डिविजनल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
पनवेल बार असोसिएशन के अध्यक्ष ऐडवोकेट मनोज भुजबल ने कहा, 'सुबह 11.30 बजे एक बिना जहर वाले सांप ने जेएमएफसी सीपी काशिद के दाएं हाथ में डस लिया. उन्हें पनवेल के सब-डिविजनल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां से बाद में उन्हें ओल्ड पनवेल के गांधी अस्पताल भेज दिया गया. शाम को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.'
जानकारी के मुताबिक जिस स्थान पर कोर्ट मौजूद है उसके पीछे के हिस्से में जंगल पड़ता है. जहां से यह सांप जज के चेम्बर में आ गया होगा. हालांकि सांप को पकड़कर उसे किसी दूसरे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है.