Viral Video: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की दूसरी लहर की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown), कर्फ्यू (Curfew) जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वो अपने घरों में रहें और अधिक जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकलें. बावजूद इसके लोग नियमों की धड़ल्ले से अनदेखी कर रहे हैं और सड़क पर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. कई लोग अपनी कार और बाइक लेकर सड़क पर घूमने के लिए नकल आते हैं, जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. इस बीच एक हैरान करने वाला मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां लॉकडाउन के दौरान रोके जाने पर एक बाइक सवार ने आवश्यक सेवा (Essential Service) का हवाला देते हुए सबूत के तौर पर पुलिस को किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) दिखा दिया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, वायरल हो रहा है वीडियो कर्नाटक के मैसूर का बताया जा रहा है, जहां मैसूर किले के पास जब पुलिसवालों ने एक बाइक सवार को रोका तो उसने कहा कि वह आवश्यक सेवा कर रहा है, जब पुलिस ने सबूत मांगा तो उसने किंग कोबरा सांप पुलिस को दिखा दिया. इस वीडियो को दीपा बालकृष्णन नाम की ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. यह भी पढ़ें: जहरीले सांप और छिपकली के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई, Viral Video में देखें इस जंग में किसने मारी बाजी?
देखें वीडियो-
#Lockdown story
Police stop a biker near Hardinge circle close to #Mysore palace, asked what "essential service" was he doing; biker says: rescuing snake from Jockey quarters residential area; police ask proof.. Opens backpack, shows box with cobra (notice: all cops stand away😃) pic.twitter.com/cOtswKBvbY
— Deepa Balakrishnan (@deepab18) May 11, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका है और उससे पूछताछ कर रही है. इस दौरान आवश्यक सेवा का हवाला देते हुए शख्स कहता है कि वो एक आवासीय इलाके से सांप को रेस्क्यू करने गया था, जब पुलिस वाले ने उससे सांप के बारे में पूछा तो उसने एक डब्बा निकाला और उसमें बंद सांप को दिखाने लगा. इस डब्बे में किंग कोबरा को आसानी से देखा जा सकता है. 11 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 136.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1,487 लोगों ने इसे रीट्वीट और 6,478 लोगों ने लाइक किया है.