Viral Video: सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की दुश्मनी जगजाहिर है और आपने भी दोनों के बीच लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे. हालांकि सांप और नेवले की लड़ाई में अक्सर जीत नेवले की ही होती है और जहरीला होते हुए सांप उससे हार जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सांप (Snake) और एक छिपकली (Lizard) को आपस में लड़ते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक जहरीले सांप और छिपकली के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है. यहां छिपकली पर सांप हमला कर देता है और छिपकली अपनी जान बचाने के लिए उससे जिंदगी की जंग लड़ती हुई दिख रही है. इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को क्रुगर साइटिंग्स नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है, जिसे अब तक चार लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में किसी जंगल में एक सांप बड़ी सी छिपकली पर हमला कर देता है. वह छिपकली को अपना शिकार बनाने के लिए उसके शरीर पर कुंडली मारना शुरु कर देता है, जबकि छिपकली उसके चंगुल से खुद को छुड़ाने के लिए जी जान लगा देती है. यह भी पढ़ें: Python Eats Alligator Video: देखते ही देखते विशाल एलीगेटर को निगल गया अजगर, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि जहरीला सांप लगातार छिपकली के शरीर पर लिपटता जा रहा है, जबकि छिपकली भी उसे जबरदस्त टक्कर देते हुए उसके मुंह को पकड़ लेती है. सांप छिपकली को जकड़ने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन छिपकली भी हार नहीं मानती है और सांप के मुंह को कसकर पकड़े रहती है, जिससे सांप तड़पने लगता है. आखिर में सांप छिपकली को उठा-उठाकर जमीन पर पटक कर मारने लगता है, जिससे छिपकली बेसुध हो जाती हैं. फिर सांप उसे धीरे-धीरे निगलना शुरू कर देता है और इस जंग में छिपकली अपनी जिंदगी हार जाती है.