
Snake Viral Video: कई बार जंगल या अपने बिलों से निकलकर जहरीले सांप (Venomous Snake) रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, जहां वो कभी लोगों पर अटैक भी कर देते हैं. कई बार जहरीले सांपों के काटने की घटनाएं भी सुनने को मिलती हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि जहरीले सांप के काटने पर अगर समय रहते इलाज नहीं किया गया तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें सांप (Snake) के काटने पर शख्स उसे पकड़कर बैग में बंद कर देता है और फिर अस्पताल पहुंच जाता है. जैसे ही शख्स डॉक्टर के सामने बैग खोलकर सांप को दिखाता है, पूरे अस्पताल में हड़कंप मच जाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर insta_pinkcity_jaipur नाम के पेज से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सांप ने काटा तो युवक ने कहा- सबूत भी साथ है, बैग से निकाला जिंदा सांप, और अस्पताल में मच गया हड़कंप. बताया जा रहा है कि इसके बाद युवक को फौरन एडमिट करके उसका इलाज शुरु कर दिया गया और सांप को भी सुरक्षित रखा गया, ताकि बाद में उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जा सके. यह भी पढ़ें: Viral Video: सोफे पर बैठकर खिलौने की तरह खतरनाक सांप से खेलता दिखा छोटा बच्चा, वीडियो देख उड़े लोगों के होश
सांप को बैग में बंद करके अस्पताल पहुंचा शख्स
View this post on Instagram
रिपोर्ट के मुताबिक, यह अजीबो-गरीब घटना राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज अस्पताल में हुई. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सांप को अपने बैकपैक में बंद करके अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचता है और डॉक्टर को बैग खोलकर सांप दिखाते हुए कहता है कि इसी ने काटा है. सांप को देखते ही वहां मौजूद मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मच जाता है. बहरहाल, यह पता नहीं चल पाया कि सांप जहरीला था या नहीं या फिर वो किस प्रजाति का था.