Viral Video: यह सूखी पत्ती है या फिर खूबसूरत तितली? वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज
सूखी पत्ती या खूबसूरत तितली (Photo Credits: X)

Orange Oakleaf Viral Video: प्रकृति बेहद अद्भुत है, जो अपने आप में कई रहस्य समेटे हुए है. ये रहस्य जब भी लोगों की आंखों के सामने आते हैं, उन्हें देखने के बाद आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. रहस्यमय वनस्पतियों से लेकर रहस्यमय जीवों तक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं. ऐसे कई जीव मौजूद हैं जो शिकारियों से बचने के लिए छलावरण की तकनीक को अपनाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अनोखी तितली (Butterfly) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो दिखने में बिल्कुल सूखी हुई पत्ती  (Dry Leaf) नजर आती है, लेकिन अगले ही पल वो खूबसूरत तितली बन जाती है. इस नजारे को देखने के बाद आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि ये सूखी पत्ती है या फिर कोई खूबसूरत तितली.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- मृत पत्ती तितली. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 275.6k व्यूज मिल चुके हैं. इस अद्भुत नजारे को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: पानी में खड़े कुत्ते पर मंडराती दिखी कई सारी तितलियां, जानवर पर जमकर बरसाया प्यार (Watch Viral Video)

यह सूखी पत्ती है या फिर खूबसूरत तितली?

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स के हाथ पर सूखी पत्ती दिखाई देती है, जो अगले ही पल एक खूबसूरत तितली में तब्दील हो जाती है. सूखी पत्ती को एक खूबसूरत तितली बनते देख लोग हैरान हो रहे हैं और उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. दरअसल, इस तितली को ऑरेंज ऑकलीफ या डेडलीफ कहा जाता है, जो आमतौर पर ट्रॉपिकल एशिया में पाई जाती है. बताया जा रहा है कि यह खुद को दूसरे जंगली जीवों से बचाने के लिए सूखे पत्ते का रूप बनाने में माहिर होती है.