Dog & Butterflies Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जहां शिकार से जुड़े वाइल्ड लाइफ (Wild Life) वीडियो विचलित करने वाले होते हैं तो वहीं जानवरों से जुड़े कई ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिनमें प्रकृति की अद्भुत सुंदरता झलकती है. ऐसे नजारों को देखकर आंखों के साथ-साथ दिल को भी गजब का सुकून मिलता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें पानी के भीतर खड़े एक कुत्ते पर ढेरों तितलियां मंडराती हुई नजर आ रही हैं. ये तितलियां कुत्ते पर जिस तरह से मंडरा रही हैं, उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे कि ये उस पर अपना प्यार लुटा रही हैं.
इस वीडियो को नेचर इज अमेजिंग (@AMAZlNGNATURE) नामक एक्स हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 'यह डॉग तितलियों का चुंबक है' (दिस डॉग इज ए बटरफ्लाई मैग्नेट). शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 2.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शराब के नशे में धुत्त हुआ कुत्ता! इंसानों की तरह लड़खड़ाकर चलने लगा जानवर
कुत्ते पर मंडराती दिखीं कई सारी तितलियां
This dog is a butterfly magnet pic.twitter.com/y6sa2DVS4a
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 2, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद और भूरे रंग का कुत्ता पानी में खड़ा है, जिसपर नारंगी रंग की तितलियां मंडरा रही हैं. ये तितलियां कभी डॉग के ऊपर बैठती हैं तो कभी वो मंडराती हुई दिखाई देती हैं, जबकि कुत्ता अपने शरीर को झटक कर उन्हें उड़ा देता है, लेकिन तितलियां हैं कि उसका पीछा छोड़ने को तैयार ही नहीं है. वो फिर से उसके शरीर पर मंडराने लगती हैं और उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो कुत्ते पर अपना प्यार लुटा रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स को कुत्ते और तितलियों का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.