Viral Video: शराब के नशे में धुत्त हुआ कुत्ता! इंसानों की तरह लड़खड़ाकर चलने लगा जानवर
नशे में धुत्त कुत्ता (Photo Credits: X)

Dog Viral Video: शराब के नशे में धुत्त होकर अक्सर कई लोग लड़खड़ाने लगते हैं और यहां-वहां गिरने-पड़ने लगते हैं. शराब को सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है, बावजूद इसके शराब पीने वालों की कोई कमी नहीं है. इंसानों को नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए देखना आम बात है, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को नशे में टल्ली होकर लड़खड़ाते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुत्ते (Dog) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह बेजुबान जानवर शराब के नशे में धुत्त होकर इंसानों की तरह लड़खड़ाकर चलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस नजारे को देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को एक्स पर @crazyclips_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- लो भैया, अब कुत्ते भी दारू पानी लगे हैं? वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- मैं तो उसकी चाल पर फिदा हो गया, एकदम बेवड़े की माफिक चल रहा था. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- डॉगी को हैंगओवर हो गया. यह भी पढ़ें: Cow Accidentally Drinks Local Beer: गाय ने गलती से लोकल बीयर पीने के बाद खोया संतुलन, वायरल वीडियो देख भड़के लोग

नशे की हालत में लड़खड़ाकर चलने लगा कुत्ता

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि घर वाले कुत्ते को छोड़कर कुछ देर के लिए बाहर चले गए तो उसने शराब की बोतल से थोड़ी सी दारू पी ली. उसके बाद वो नशे में इस कदर टल्ली हो जाती है कि वो दो कदम भी ठीक से नहीं चल पाता है. घर वापस लौटने के बाद महिला कुत्ते का वीडियो बनाती है और फर्श पर पड़ी शराब को बोतल को दिखाते हुए कहती है कि ये आधी भरी हुई थी और अब खाली है. वहीं किचन के काउंटर टॉप पर वोडका की बोतल गिरी है, जिसका ढक्कन खुला हुआ है. महिला की मानें तो कुत्ते ने शराब पी ली है, जिसके चलते वो लड़खड़ाकर चल रहा है.