Fact Check: रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का किया ऐलान? जानें क्या है खबर की सच्चाई
फेक न्यूज (Photo Credits PIB)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कोरोना संकट के बीच फेक खबरों को लेकर मानों बाढ़ सी आ गई हैं.  सरकार की तरफ से ऐसी खबरों को रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन इस तरह की खबरे रुक नहीं रही हैं. कुछ इस इसी तरह से लोगों के बीच एक खबर वायरल हुई हैं. जिसमें दावा किया गया है कि रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का ऐलान किया हैं. हालांकि यह खबर फेक हैं.

वायरल इस खबर की बाद पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) की तरफ से जांच के बाद एक ट्वीट किया गया हैं. जिसमें लिखा गया कि एक #Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का ऐलान किया है. वहीं पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीटर में आगे लिखा गया कि यह दावा फ़र्ज़ी है. रेलवे की तरफ से इन ट्रेनों को शुरू करने के बारे में कोई सूचना जारी नहीं किया गया हैं. यह भी पढ़े: Fact Check: किसान क्रेडिट कार्ड लोन 7% की जगह 12% ब्याज दर पर मिलेगा? इंटरनेट पर वायरल इस खबर का जानें सच

यानि रेल मंत्रलाय की तरफ से इन ट्रेनों को फिर से पहले के जैसे संचालन करने के लिए कोई फैसला नहीं लिया गया है. इसलिए लोगऐसी खबरों पर भरोसा ना करें. इसके साथ ही हम पाठकों से भी अपील करते हैं किस इस तरह की खबरों पर वे तब तक ना विश्वास करें जब तक उसकी सत्यता ना जांच लें.

 

Fact check

Fact Check: रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का किया ऐलान? जानें क्या है खबर की सच्चाई
Claim :

रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का किया ऐलान

Conclusion :

पीआईबी के फैक्ट चेक में इस खबर को फेक बताया है

Full of Trash
Clean