
Google Year in Search 2020: साल 2020 (Year 2020) का आखिरी महीना चल रहा है और लोग नए साल (New Year) के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं. इस साल की शुरुआत से ही कोरोना वायरस ने महामारी (Coronavirus Pandemic) बनकर पूरी दूनिया में अपना प्रकोप फैलाया, इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर कई लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इसके अलावा साल 2020 में कई अजीबो-गरीब घटनाएं सुर्खियां बनीं और भी काफी कुछ हुआ, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. देश और दुनिया में घट रही कई बड़ी घटनाओं के बारे में जानने के लिए लोगों ने गूगल सर्च (Google Search) की मदद ली. गूगल इंडिया (Google India) ने इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले शब्दों की लिस्ट जारी की है. आखिर लोगों ने गूगल पर सबसे अधिक क्या सर्च किया, चलिए नजर डालते हैं गूगल ट्रेंड्स 2020 (Google Trends 2020) पर...
ओवरऑल
गूगल इंडिया की गूगल ट्रेंड्स 2020 की लिस्ट में कोविड-19 और IPL ने बाजी मारी है. ओवरऑल खबरों की बात करें तो इसमें सबसे टॉप पर आईपीएल है, जबकि कोरोना वायरस दूसरे, इसके बाद यूएस इलेक्शन रिजल्ट्स, पीएम किसान योजना और बिहार इलेक्शन रिजल्ट जैसी खबरों को सर्च किया गया है.
नियर मी
नियर मी में लोगों ने फूड शेल्टर्स नियर मी, कोविड टेस्ट नियर मी, क्रैकर्स शॉप नियर मी, लिकर शॉप नियर मी और नाइट शेल्टर नियर मी इत्यादि सर्च किए गए हैं.
हाउ टू
इसमें पनीर कैसे बनाएं, कैसे अपनी इम्यूनिटी बढ़ाएं, डाल्गोना कॉफी कैसे बनाएं, पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें और घर पर सैनिटाइजर कैसे बनाएं जैसी चीजों को सबसे ज्यादा सर्च किया है.
फिल्में
साल 2020 में बॉलीवुड की जिन फिल्मों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, उनमें दिल बेचेरा, सूराराय पोट्रू, तान्हाजी, शकुंतला देवी और गुंजन सक्सेना जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
न्यूज इवेंट्स
इस कैटेगरी में टॉप पर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल है. इसके बाद कोरोना वायरस, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव, निर्भया केस, बेरुत धमाका इत्यादि शामिल हैं.
पर्सनैलिटीज
गूगल पर साल 2020 में सबसे ज्यादा जिन हस्तियों को सर्च किया गया, उनमें जो बिडेन पहले स्थान पर हैं, जबकि उनके बाद अर्नब गोस्वामी, कनिका कपूर, किम जोंग उन और अमिताभ बच्चन के नाम शामिल हैं.
स्पोर्ट्स इवेंट्स
साल 2020 के गूगल स्पोर्ट्स इवेंट्स टॉप ट्रेंड्स में आईपीएल, यूईएफए (UEFA) चैंपियन्स लीग, इंग्लिश प्रीमियर लीग, फ्रेंच ओपन और ला लिगा शामिल हैं. यह भी पढ़ें: Google Year in Search 2020: गूगल पर साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च की गई IPL, कोरोना वायरस समेत ये 10 बड़ी खबरें
टीवी/वेब सीरीज
इस कैटेगरी में सबसे टॉप पर मनी हेस्ट को सर्च किया गया है. इसके बाद गूगल पर स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी, बिग बॉस 14, मिर्जापुर 2 और पाताल लोक को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है.
व्हाट इज
क्या है... कैटेगरी में कोरोना वायरस क्या है, बिनोद क्या है, प्लाज्मा थेरेपी क्या है, कोविड-19 क्या है और सीएए क्या है? जैसे सवालों को सर्च किया गया है.
गौरतलब है कि गूगल साल के आखिर में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों जैसे न्यूज, पर्सनैलिटीज, स्पोर्ट्स, नियर मी, फिल्म्स, इवेंट इत्यादि की टॉप 10 लिस्ट जारी करता है.