Google Year in Search 2020: कुछ दिनों बाद साल 2020 खत्म हो जाएगा और नए साल 2021 की शुरुआत होगी, लेकिन साल 2020 ने इस बार कई ऐसी यादें दी हैं, जिसे लेकर लोग सकते में भी हैं खुश भी हैं. अगर कहें साल 2020 में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का खौफ रहा तो गलत नहीं होगा. इसके अलावा कई ऐसी न्यूज रहीं जो गूगल (Google) पर सबसे ज्यादा सर्च की गई. दरअसल, दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के पास सारी जानकारी होती है, क्योंकि आज के दौर में यूजर्स किसी भी बड़ी खबर या जानकारी के लिए सबसे पहले गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं. जिसे लेकर गूगल ने इंडिया में साल 2020 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए मुद्दों की एक लिस्ट जारी की है.
भारत के लोगों ने सबसे ज्यादा गूगल पर जो सर्च किया है, उसमें आईपीएल,अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव,टिड्डी दल के हमले, बेरुत विस्फोट और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग, राम मंदिर, भारत-चीन विवाद, निर्भया केस, लॉकडाउन और कोरोना वायरस से जुड़ी की खबरें शामिल हैं. बता दें कि गूगल हर साल दिसंबर महीने में एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें न्यूज, टॉपिक, पर्सनालिटी, स्पोर्ट्स इवेंट इत्यादि शामिल होते हैं. सर्च की गुणवत्ता सुनिश्चित करने गूगल रोजाना करता है 1 हजार परीक्षण.
गौरतलब हो कि पिछले साल यानी 2019 में भारत में सबसे ज्यादा लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha election results) को सर्च किया गया था. इसके बाद इसरो (ISRO) के मिशन Chandrayaan 2 को सर्च किया गया. वहीं, कश्मीर से हटाए गए धारा 370(Article 370), भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान योजना और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को सर्च किया गया था.