Fact Check: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) का चौथा चरण चल रहा है, जिसकी अवधि 31 मई को खत्म हो रही है. हालांकि कोरोना संकट के इस दौर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबरों (Fake News) और गलत जानकारियों (Fake Information) से निपटना भी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. कोविड-19 (COVID-19) और लॉकडाउन से संबंधित गलत सूचनाओं को फैलाने के लिए कई मीडिया आउटलेट भी अब सरकार के निशाने पर आ गए हैं. इस तरह के एक ताजे मामले में, मीडिया आउटलेट इंडिया टूडे (India Today) की एक रिपोर्ट में गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के सूत्रों का हवाला देकर लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) के बारे में जानकारी हासिल करने का दावा किया गया है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने आगामी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के दौरान लॉकडाउन 5.0 पर चर्चा कर सकते हैं. पीएम मोदी 31 मई को मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं.
गृह मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वायरल खबर में किए जा रहे दावों को खारिज करते हुए इसे फर्जी और निराधार करार दिया है. पीआईबी गृह मंत्रालय ने इस खबर को भ्रामक बताते हुए साफ किया है कि ये दावे रिपोर्टर द्वारा लगाई गई अटकलें है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने उन्हें गलत और गैर जिम्मेदार होने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को खोलने की मिली अनुमति? गृह मंत्रालय ने किया फेक न्यूज का खंडन, कहा- देशभर में सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद
गृह मंत्रालय का ट्वीट-
The quoted story claims to have inside details about #Lockdown5, from MHA Sources.
All claims made therein are mere speculations by the reporter. To attribute them to MHA is incorrect and being irresponsible.#FakeNewsAlerthttps://t.co/0L1r7eGuUh via @indiatoday
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) May 27, 2020
बता दें कि भारत में पीएम मोदी ने पहली बार 24 मार्च 2020 को 21 दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. बाद में राज्यों के अनुरोध पर 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने 20 अप्रैल के बाद सशर्त छूट देने के साथ 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया था. यह भी पढ़ें: Fact Check: भारत में प्रति 1 लाख आबादी पर 8 हजार लोग कोरोना वायरस से पीड़ित? जानिए हकीकत
इसके बाद एक बार फिर 1 मई को पीएम मोदी ने 17 मई तक दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया था और पूरे देश को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में विभाजित कर दिया गया. फिर 17 मई को लॉकडाउन के चौथे चरण का ऐलान करते हुए इसकी अवधि को 31 मई तक बढ़ा दिया गया था.
Fact check
इंडिया टूडे की रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से लॉकडाउन 5.0 के बारे में जानकारी दी गई है.
गृह मंत्रालय ने कहा कि इसमें किए गए दावे रिपोर्टर द्वारा लगाई गई अटकलें है. गृह मंत्रालय ने इसके लिए उन्हें गलत और गैर जिम्मेदार ठहराया है.