Fact Check: अब 10वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा? इंटरनेट पर वायरल खबर की जानें सच्चाई
फेक न्यूज (Photo Credits: File Image)

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएं होंगी और 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि कैबिनेट ने नयी शिक्षा नीति को हरी झंडी दे दी है, 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया है. इसमें लिखा है कि केवल 12वीं क्लास में बोर्ड एक्जाम होगी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अब नहीं होगी. इसमें लिखा है कि एमफिल भी बंद होगा. अब सिर्फ बारहवीं बोर्ड परीक्षा देनी होगी, इससे पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य होता था अब नहीं होगा.

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस रिपोर्ट पर एक तथ्य की जांच की और पाया कि शिक्षा मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया है. नई शिक्षा नीति के अनुसार कक्षा 12 में केवल बोर्ड परीक्षाएं होंगी और कक्षा 10 में बोर्ड परीक्षा के लिए कोई प्रावधान नहीं होगा. यह दावा फर्जी है. EduMinOfIndia ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या आम आदमी पार्टी की पहली सूची में दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 21 मुस्लिम उम्मीदवार हैं शामिल? यहां जानें वायरल ट्वीट की सच्चाई

देखें ट्वीट:

दिसंबर 2019 में प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने इंटरनेट पर प्रचलित गलत सूचनाओं और फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए इस फैक्ट चेक शाखा का शुभारंभ किया गया. इसका उद्देश्य "सरकार की नीतियों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित होने वाली योजनाओं से संबंधित गलत सूचना की पहचान करना है.