Plane Crash Video: कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन क्रैश, विमान में सवार थे 105 यात्री

अस्ताना: कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास बुधवार को एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, हादसे में कुछ यात्रियों के बचने की संभावना जताई गई है. इस घटना की जानकारी देश के आपातकाल मंत्रालय ने दी.

अज़रबैजान एयरलाइंस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई. कज़ाख मीडिया ने कहा कि विमान में 105 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे.

मंत्रालय के अनुसार, दुर्घटनास्थल पर आग लगी हुई थी, जिसे बुझाने के लिए आपातकालीन सेवाओं की टीम जुटी हुई है. घटनास्थल से धुएं और मलबे की तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

अजरबैजान एयरलाइंस का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त 

रूसी समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान अजरबैजान एयरलाइंस द्वारा संचालित था और यह बाकू से रूस के चेचन्या स्थित ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भर रहा था. हालांकि, ग्रोज़्नी में घने कोहरे के चलते विमान का मार्ग बदलकर कजाकिस्तान की ओर मोड़ा गया था.

बचाव अभियान जारी 

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया. फिलहाल, हादसे में हताहतों और जीवित बचे लोगों की संख्या को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.

इस हादसे ने अंतरराष्ट्रीय विमानन क्षेत्र को हिला दिया है और इस पर संबंधित देशों के अधिकारी अधिक जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. भारतीय समयानुसार इस घटना पर ताजा अपडेट्स का इंतजार किया जा रहा है.