कजाकिस्तान से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. जहां 100 पैसेंजरों को लेकर जा रही विमान क्रैश हो गई. विमान के अंदर 95 पैसेंजर और 5 क्रू मेंबर सवार थे. इस घटना की जानकारी के मिलने तुरंत बाद आपतकाल सेवा शुरू कर दी गई है. खबरों के मुताबिक BEK AIR का विमान जैसे ही अल्माटी (Almaty Airport) एयरपोर्ट के रनवे से उड़ान भरा उसी समय हादसे का शिकार हो गया. विमान दो मंजिला इमारत से टकराने के बाद जमीन पर गिर पड़ा. फिलहाल अभी स्पष्ट नहीं पाया है कि हादसा किन कारणों की वजह से हुआ. विमान कजाकिस्तान के अलमाटी से नूर सुलतान जा रही थी. वहीं घटना के बाद कजाकिस्तान की सरकार ने विशेष टीम का गठन किया है जो इस पूरे हादसे की जांच करेगा. इस हादसे में 9 लोगों के मौत की खबर है.
इसी साल इथोपियन एयरलाइंस के एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दरअसल बोइंग 737 मैक्स 8-उड़ान ईटी 302 अदीस अबाबा से केन्या की राजधानी नैरोबी जा रही थी. उड़ान भरने के छह मिनट बाद यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में सभी 157 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिसमें मारे गए लोगों में चार भारतीय शामिल थे. रिपोर्टो के अनुसार उड़ान में 30 से ज्यादा देशों के लोग सवार थे, जिसमें केन्या, कनाडा व ब्रिटेन के नागरिक थे. इसमें सबसे ज्यादा केन्या के नागरिक शामिल थे. मृतकों में 22 संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी हैं, जिसमें बहुत से नैरोबी में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के एक सभा में भाग लेने जा रहे थे. यह भी पढ़ें:- रूस में भीषण विमान हादसा, लैंडिग दौरान प्लेन में लगी आग, 41 लोगों की जलकर मौत, देखें VIDEO.
#UPDATE Plane crashes in Kazakhstan, government says, 9 reported dead: AFP News Agency https://t.co/JmrdlSts3t
— ANI (@ANI) December 27, 2019
वहीं अमेरिकी राज्य साउथ डकोटा में एक विमान दुर्घटना में दो बच्चों सहित नौ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए थे. न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) के एक अधिकारी पीटर नुडसन ने बताया था कि एक पिलाटस पीसी-12 विमान शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया था कि विमान में कुल 12 लोग सवार थे और यह राज्य के दक्षिणी हिस्से में स्थित शहर चैम्बरलेन से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.